नई दिल्ली (एएनआई)। Raju Srivastav Funeral : काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दाैड़ गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। इस बात की पुष्टि उनके परिवार ने की है।


वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था
काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया तब से वह वेंटिलेटर पर थे। एम्स में 41 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद फाइनली कॉमेडियन राजू जिंदगी की जंग हार गए। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था।
बचपन से ही मिमिक्री करने का बड़ा शौक था
राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री करने का बड़ा शौक था, इसलिए वह कॉमेडियन बनना चाहते थे। कानपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद राजू कॉमेडियन बनने का सपना लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने राजनीति गलियारों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

National News inextlive from India News Desk