सारी मांगों पर विचार विमर्श
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी FTII के छात्रों की हड़ताल आज खत्म हो गई है। हड़ताली छात्रों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आधिकारिक पत्र दिया गया है। जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सरकार के साथ 29 सितंबर को उनकी बैठक होगी। मुंबई में फिल्म्स डिवीजन में होने वाली इस बैठक में उनकी सारी मांगों पर विचार विमर्श होगा। इसके बाद एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) के प्रतिनिधि रंजीत नायर के कहने पर हड़ताली छात्रों ने अपनी भूख हड़ताल वापस ली है। वहीं इस संबंध में एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) के रंजीत नायर का कहना है कि सरकार के आश्वासन के बाद ही छात्रों ने यह हड़ताल वापस ली हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है सरकार इस बैठक में छात्रों की मांगो को गंभीरता से लेगी। इतना ही नहीं उनके हितो को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में सुधार होना
गौरतलब है कि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी FTII के छात्र पिछले लगातार 18 दिनो से हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र संस्थान के प्रमुख पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वे उनकी नियुक्ति को गलत ठहरा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि चैयरमेन का नाम तय करने से पहले चयन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए। इतना ही नहीं वे संस्थान और अपने हितों के साथ खिलवाड़ हरगिज नहीं बरर्दाश्त करेंगे। जिसकी वजह से ही कल छात्र संघ ने मंत्रालय को पत्र भी लिखा था। पत्र में यह भी मांग की थी कि अगर मंत्रालय छात्रों के साथ बातचीत के लिए तैयार हो और जगह, तारीख निर्धारित करेगी तो भूख हड़ताल वापस ले ली जाएगी।inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk