कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Oscar Academy New Members: दुनिया के सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड में से एक ऑस्कर अवॉर्ड को अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज प्रेजेंट करती है। जिसमें वो फिल्म बिजनेस की अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर अवाॅर्ड से सम्मानित करती है। बता दें कि, हर साल ऑस्कर एकेडमी की लिस्ट में नए मेंम्बर्स को शामिल करने का काम एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज का है। जिसके चलते इस साल ऑस्कर एकेडमी ने 487 नए मेंम्बर्स को इसमें शामिल होने का इंविटेशन भेजा है।

इन लोगों को मिला न्योता
एकेडमी की ट्यूजडे को सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, की उन्होनें 57 देशों से 487 नए मेंम्बर्स को इनविटेशन भेजा है। जिसमें शबाना आजमी, एसएस राजामौली, कॉस्ट्यूम डिजाइनर रमा राजामौली, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा, डायरेक्टर रीमा दास, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निशा पहुजा, मार्केटिंग से गितेश पांड्या समेत कई दिग्गज हस्तियों का नाम भी शामिल है। इस बार ऑस्कर एकेडमी ने 71 ऑस्कर नॉमिनीज और 19 ऑस्कर विनर्स को भी इंविटेशन भेजा है।

44% महिलाओं के भेजा गया इंविटेशन
बता दें कि अगर सभी मेंबर्स ने इस इनविटेशन को एक्सेप्ट कर लिया। तो ऑस्कर एकेडमी के मेंम्बर्स की संख्या 10,910 हो जाएगी, जिसमें से 9000 से भी ज्यादा लोग वोट दे पाएंगे। एकेडमी के सीईओ बिल क्रामर ने बताया कि, ''हम एकेडमी में नए मेंम्बर्स को शामिल करने के लिए एक्साइटेड हैं। प्रतिभा के धनी दुनियाभर के इन आर्टिस्ट्स और प्रोफेशनल्स ने फिल्म मेकिंग कम्युनिटी पर गहरा प्रभाव डाला है।" इस साल इनवाइट किए गए सभी 487 मेंबर्स में 44% महिलाएं हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk