वीवीएस लक्ष्मण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले जाने वाले टी20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका। तभी जब सारे क्रिकेट फैन्स मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, वीवीएस लक्ष्मण अभी तक मैचों और आने वाले मैचों की टीवी पर समीक्षा कर रहे थे। इस टीवी शो में वह डार्क ब्लू कलर पर ढेरों सफेद रंग की चिड़ियों वाले प्रिंट की शर्ट पहने हुए थे। उनकी इस शर्ट को देखकर सारे खिलाड़ी इतने खुश हो गए थे कि सभी ने हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर लक्ष्मण को दिखाया। इसपर लिखा हुआ था कि लक्ष्मण आपकी शर्ट सभी को पसंद आई। अब ये शर्ट थी ही कुछ ऐसी कि सभी उसको देखकर चौंक गए थे कि उन्होंने ये क्या पहना है।
इमरान खान
मौका था 1992 वर्ल्ड कप फाइनल का। मैच के शुरू होने के लिए टॉस होने वाला था। यहां अचानक पहुंचे टीम के कप्तान इमरान खान। लोगों की नजरें टॉस से हटकर इमरान खान पर टिक गईं। दरअसल वह यहां पहुंचे थे सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर। इसपर बना हुआ था टाइगर प्रिंट। उस मैच से ज्यादा उस समय इमरान खान की ये ड्रेसिंग लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी।
अजहरुद्दीन
हॉलीवुड में 1950 के दौरान एक स्टाइल आइकन बहुत ज्यादा फेमस हुआ। ये था खड़े कॉलर की शर्ट। ठीक उसी तरह 1927 में भी पोलो शर्ट डिजाइन की गई। इस शर्ट का सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट था इसका स्ट्रेट कॉलर। क्रिकेटर्स के लिए इस कॉलर को इसलिए डिजाइन किया गया था ताकि उनके गले को सनबर्न से बचाया जा सके। अजहरुद्दीन ने इसे स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर एक्सेप्ट किया। उनके इस स्टाइल के पीछे भी कारण यही था। ताकि वो अपनी गर्दन को सनबर्न से बचा सकें। उस समय से इनका ये स्टाइल इनके नाम पर पेट हो गया। ग्राउंड पर वह जब भी नजर आते थे तो खड़े कॉलर की टी-शर्ट के साथ।
विव रिचर्ड्स
क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी क्रिकेटर को सबसे कूल की गिनती में रखा जा सकता है तो वो हैं रिचर्ड। सिर पर मैहरून कैप, अल्टीमेट स्वैगर और हमेशा च्यूंगम के साथ मैदान पर उतरते ही उनका स्टाइल स्टेटमेंट हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता था। उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा देता था उनकी कलाई पर बंधी तीन रंगों वाली पट्टी। उनसे इसके बारे में पूछने पर वह इसको पहनने के पीछे का अपना पूरा कारण बताते हैं। उनका कहना है कि वो अपने कल्चर, पूर्वजों और उनकी मान्यताओं को बहुत गहराई के साथ मानते हैं। ऐसे में उनके हाथ में बंधी तीन रंग वाली पट्टी में लाल, हरा और पीला रंग शामिल है। इसमें लाल रंग खून को डिनोट करता है। मतलब खून के रिश्ते। हरा रंग ग्रीनरी को बताता है और पीला रंग सोने यानी अमीरी को व्यक्त करता है।
मोइन अली
एक ओर जहां रिचर्ड का रिस्टबैंड चर्चा में रहा तो क्रिकेटर मोइन अली कहां पीछे रहने वाले थे। इनके बाद मोइन का रिस्टबैंड भी काफी चर्चा में रहा। इनकी कलाई पर बंधे रिस्टबैंड पर लिखा था 'Save Gaza' और 'Free Palestine'। उनका ये रिस्टबैंड उस समय सामने आया जब 2014 में तीसरा टेस्ट मैच चल रहा था।
डेनिस लिली
हर फास्ट बॉलर इनकी तरह बनना चाहता है। एक बार रिचर्ड हेडली ने बोला था कि जब ग्राउंड पर चीजें अच्छी नहीं हो रही होती हैं तो वो कुछ पलों के लिए सोचते हैं कि इस समय डेनिस होते तो वो क्या करते। वैसे बात करें इनके स्टाइल स्टेटमेंट की तो ग्राउंड पर इनके उतरते ही सबकी नजर इनके गले में पहने हुए बैट के पेंडेंट पर पड़ती। इनका ये स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता ।
हामिद हसन
2011 के वर्ल्डकप के दौरान हामिद का हेडबैंड काफी चर्चा में रहा। उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर इनको नाम मिला था रैम्बो को।
रिची बेनोड
रिची बेनोड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक पूर्व क्रिकेटर थे। इन्होंने 1964 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। बाद में इन्होंने कमेंटेटर का किरदार भी बखूबी निभाया। वैसे बात करें इनके स्टाइल स्टेटमेंट की तो मैदान पर खेलते समय इनकी खुली बटन वाली शर्ट लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती। हर मैच के दौरान उनको इसी स्टाइल के साथ मैदान पर देखा गया।
Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk