कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मिस्टर इंडिया का कैलेंडर तो आपको याद ही होगा, उनको भला कौन भूल सकता है। आज वेटरन एक्टर सतीश कौशिक की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आइए नजर डालते है उनके बेस्ट पांच रोल्स पर जिसकी वजह से वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
1. पप्पू पेजर
फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सतीश का पप्पू पेजर वाला रोल आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। लोग भी जुबान पर उनका डायलॉग 'आन दो, आन दो' रटा हुआ है।
2. मुत्थु स्वामी
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'साजन चले ससुराल' में सतीश कौशिक ने मुत्थु स्वामी का कैरेक्टर निभाया था। इस फिल्म में गोविंदा और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
3. कैलेंडर
फिल्म मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक ने अनिल कपूर के बावर्ची का रोल प्ले किया जिसका नाम कैलेंडर था जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था।
View this post on Instagram
4. चंदा मामा
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक को अक्षय के मामा के किरदार में देखा गया जिनका नाम चंदा मामा था। मामा-भांजे की इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
View this post on Instagram
5. शराफत अली
फिल्म 'छोटे मिया बड़े मिया' में शराफत अली के रोल में हर कोई सतीश कौशिक की कॅामेडी का दिवाना हो गया था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk