हो सकता है रिपीट टेलीकास्ट
वर्ल्ड के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सर्बियाई खिलाड़ी डुसान लाजोविक पर आसान जीत दर्ज करते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना हमवतन डेविड फेरर से होना है. यह मुकाबला पिछले साल हुए फाइनल का रिपीट टेलीकास्ट हो सकता है जिसमें नडाल ने फेरर को मात देकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब जीता था. ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.
अंतिम आठ
सोमवार को खेले गए पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने लाजोविक को 6-1, 6-2, 6-1 से पराजित किया. इसके साथ ही इस स्पेनिश स्टार ने रोलां गैरों पर अपनी जीत का रिकॉर्ड 63-1 कर लिया है. दिन के अन्य मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने 19वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केविन एंडरसन को थोड़े संघर्ष के बाद 6-3, 6-3, 6-7, 6-1 से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया.
नडाल को हराने वाले तीन में से एक
फेरर ने चौथी बार फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाई है जबकि लगातार 10वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. फेरर उन तीन खिलाडिय़ों में शामिल हैं, जिन्होंने इस साल नडाल को क्ले कोर्ट पर शिकस्त दी है. फेरर ने अप्रैल में मोंटे कार्लो ओपन के क्वार्टर फाइनल में नडाल को पराजित किया था, लिहाजा यह मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है. मरे ने वर्दास्को पर 6-4, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की. अगले दौर में मरे का सामना फ्रांस के गाइल्स मोंफिल्स से होगा.