नई दिल्ली (पीटीआई)। महिलाओं को फ्री-राइड स्कीम का लाभ उठाने के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में गुलाबी टिकट दिए जाएंगे। ऐसे टिकट भाई पूजा पर शुरू की गई थी। दिल्ली सरकार जारी किए गए गुलाबी टिकटों की संख्या के आधार पर बस मालिकों की प्रतिपूर्ति करेगी। सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हिंदी में एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं के लिए फ्री-राइड की शुरुआत मंगलवार से से हो गई है। दिल्ली को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इससे महिला सुरक्षा के अलावा दिल्ली की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका भी बढ़ाएगी। सोमवार रात को दिल्ली सरकार ने मंगलवार से फ्री-राइड स्कीम को लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी की। यह सुविधा नोएडा-एनसीआर, एयरपोर्ट और डीटीसी और क्लस्टर स्कीम ऑपरेटरों द्वारा संचालित अन्य विशेष सेवाओं में उपलब्ध होगी।


महिला कर्मचारियों को छोड़ना होगा परिवहन भत्ता
अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दोनों डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी 29 अक्टूबर यानी भाई दूज से शुरू होगी। दिल्ली कैबिनेट ने 29 अगस्त को महिलाओं को मुफ्त बस की सवारी योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। साथ ही जो महिला कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठाएंगी वे परिवहन भत्ता की हकदार नहीं होंगीं। सरकार के मुताबिक, दिल्ली सरकार, स्थानीय निकाय और उपक्रमों की महिला कर्मचारियों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सवारी का विकल्प चुनने पर परिवहन भत्ता नहीं दिया जाएगा। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सार्वजनिक बसें प्रत्येक दिन 45 लाख से अधिक यात्रियों को ले जाती हैं।

 

National News inextlive from India News Desk