ब्यूटी मॉडल्स पर लगेगा जुर्माना
फ्रांसीसी सरकार ने अपने देश की ब्यूटी मॉडल्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक कानून पास किया है. इस कानून के अनुसार अगर किसी ब्यूटी मॉडल की वजन एक तय सीमा से कम हुआ तो उस पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा कानून का उल्लंघन करने वाली मॉडल्स को छह महीने की कैद की सजा दिए जाने का प्रावधान रखा गया है. कानून के अनुपालन में मॉडल के बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स को चेक किया जाएगा. इस इंडेक्स के जरिए यह जानकारी प्राप्त की जाती है कि किसी व्यक्ति की लंबाई के आधार पर उसका कितना वजन होगा.
दुनियाभर में मिली-जुली प्रतिक्रिया
दुनियाभर में फैशन प्रोफेशनल्स ने इस कानून के विरोध में खड़ा होना शुरु कर दिया है. मॉडलिंग एजेंसियों की नेशनल यूनियन का कहना है कि इस कानून के लागू होने से दुनियाभर में फ्रेंच मॉडल्स की परफॉर्मेंस पर भारी असर पड़ेगा. वहीं इजरायल, स्पेन समेत कई अन्य कंट्रीज ने अल्ट्रा थिन मॉडल्स पर बैन का समर्थन किया है. फ्रांस की हेल्थ मिनिस्टर मैरिसल तोरेन कहती हैं कि फ्रांस सरकार ने पहले भी मॉडल्स को उनकी सेहत का ख्याल रखने की हिदायत दी थी. फ्रांस में इस समय 40000 से ज्यादा लोग अल्ट्रा थिन हैं जिनमें से 90 परसेंट लोग महिलाए हैं.