नई दिल्ली (एएनआई)। Turkey Syria Earthquake : तुर्किए व सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत लगातार तुर्किए की मदद कर रहा है। तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सहायता लेकर भारतीय वायु सेना का चौथा सी17 विमान बुधवार को अदाना में उतरा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि इसमें भारतीय सेना की चिकित्सा टीम के 54 सदस्यों के साथ-साथ सुविधा स्थापित करने के लिए चिकित्सा और अन्य उपकरण शामिल हैं। भारत ने मंगलवार को देश की मानवीय सहायता और आपदा राहत के हिस्से के रूप में भारतीय सेना की चिकित्सा टीम के 54 सदस्यों सहित सहायता के अपने चौथे बैच को भेजा था।
भारत के देशों के साथ स्थिर संबंध
इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा मानवता के लिए खड़ा है और बदलती भू-राजनीतिक स्थितियों को 'वसुधैव कुटुम्बकम' की अपनी नीति के आड़े नहीं आने देता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंत्री जयशंकर ने कहा कि "हर दिन हम भू-राजनीतिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव देखते हैं लेकिन भारत के देशों के साथ स्थिर संबंध हैं।
तुर्किए ने भारत को दिया धन्यवाद
बतादें कि मंगलवार की सुबह, भारतीय वायु सेना की पहली C17 उड़ान एनडीआरएफ के 50 से अधिक सदस्यों, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड, और चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग सहित राहत गतिविधियों के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ तुर्किए के अदाना पहुंची। नई दिल्ली में तुर्किए दूतावास ने ट्वीट कर कहा था भारत, आपके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद।
National News inextlive from India News Desk