इंटरनेट पर खोजा क्रायोनिक:
हाल ही में बीते अक्टूबर को लंदन की रहने वाली 14 साल की कैंसर पीड़िता की मौत हो गई। लड़की की मां ने इस अपनी बेटी का नाम तो सार्वजनिक नहीं किया लेकिन उसका मामाल पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया। इतनी कम उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने वाली इस बच्ची को अपने जीवन से बेहद प्यार था। वह अपनी पूरी जिंदगी जीना चाहती थी, लेकिन बीमारी की वजह से हर पल मौत की ओर कदम बढा़ए जा रही थी। ऐसे में इस बच्ची ने मरने से कुछ दिन पहले इंटरनेट आदि पर क्रायोनिक प्रक्रिया की खोज की। उसे पता चला कि इससे जरिए वह करीब 200 साल तक जीवित रह सकती है। इसमें उसने अपने परिजनों से सलाह की। उसके पिता ने उसे यह कराने से मना कर दिया।

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! मरकर भी इस विधि से जिंदा रहेगी 14 साल की यह बच्‍ची

मां ने बेटी का साथ दिया:

पिता का कहना था कि आने वाले इतने सालों में उसका कोई नहीं होगा। सारे रिश्तेदार अपने इस दुनिया से जा चुके होंगे। हालांकि बेटी की इच्छा में मां ने पूरा साथ दिया। इसके लिए उस बच्ची ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अस्पताल से ही उस बच्ची ने एक खत के जरिए लिखा कि वह लंबे वक्त तक जीना चाहती है। ऐसे में उसकी इच्छा जमीन में दफन होने की नही है क्योंकि उसे उम्मीद है कि भविष्य में उसका कैंसर ठीक हो जाएगा। जिससे उसे क्रायोप्रिजर्वेशन कराने की सुविधा दी जाए। इसके बाद जज जस्टिस पीटर जैक्सन उस लड़की से मिलने व उसकी ख्वाहिश जानने अस्पताल गए। यहां उसकी हालत देख उनका दिल भर आया। इसके बाद उन्होंने इस पर अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने लड़की की मां को इसका अधिकार दे दिया।

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! मरकर भी इस विधि से जिंदा रहेगी 14 साल की यह बच्‍ची

क्रायोनिक्स और इसका खर्च:

इस प्रक्रिया में मृत शरीर को डीप फ्रिज्ड कर दिया जाता है। जिससे शरीर पूरे 100 सालों के लिए सुरक्षित रहता है। पहले तीन तक बॉडी 110 डिग्री सी पर फिर 3 दिनों के बाद उसे 190 डिग्री सी पर फ्रिज्ड की जाती है। इस दौरान बॉर्डी को लिक्विड नाइट्रोजन में रख दिया जाता है। इसके पीछे का मकसद यह होता है कि अगर भविष्य में उस बीमारी का इलाज संभव हो सके तो उसे ठीक किया जा सके। सबसे खास बात तो यह है कि दुनिया में अमेरिका में 2 और रूस में एक यानी कि सिर्फ तीन जगहों पर होती है। इसमें एक बार में करीब 30 से 40 लाख का खर्च आता है। बतादें कि यह इंग्लैंड कोर्ट में इस तरह का यह पहला मामला है। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! मरकर भी इस विधि से जिंदा रहेगी 14 साल की यह बच्‍ची

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk