संस्कृति, विरासत का परिचय
तेलंगाना की प्रिया बहादुर ने एक बड़ा कदम उठाया है। वह और उनके साथ तीन अन्य महिलाओं ने तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति, विरासत का परिचय  पड़ोसी देशों से करवाने का निश्चय किया है। इसके लिए वे बाइक से 7 देशों के सफर पर निकली हैं।



हर मदद करेगा पर्यटन विभाग
हैदराबाद से सफर की शुरुआत करने वाली चारों महिला बाइकर्स इस यात्रा के दौरान 19 यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों और 35 यूनेस्को साइटों की भी यात्रा पर जाएंगी। तेलंगाना का पर्यटन विभाग उन्हें उनकी जरूरत की सभी चीजें मुहैया करवाएगा।



अदम्य साहस की सराहना की
वहीं तेलांगना की इन महिलाओं के साहसिक कदम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। अपने इस अनोखे कदम की वजह से ये महिलाएं पूरे देश में चर्चा में बनी हैं। खुद तेलंगाना के पर्यटन मंत्री अजमीरा चंदूलाल ने भी उनके इस अदम्य साहस की सराहना की है।



इन सात देशों का करेंगी सफर
एक अनोखी पहली करने वाली इन महिलाओं ने करीब 17,000 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में उनके 7 देशों के सफर में बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम और भारत के कुछ खास हिस्से शामिल हैं।
IAF अफसर से पहले ये एयरमैन हुआ था हनीट्रैप का शिकार, जानें कैसे होता है ये हनीट्रैप का खेल

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk