गांधी परिवार में मेनका का रवैया
देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार माने जाने वाले परिवार गांधी परिवार में जबरदस्त कलह देखने को मिली जब संजय गांधी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी मेनका गांधी ने बगावत की और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चली गईं। जिसका नतीजा ये हुआ कि मेनका को गांधी परिवार से अलग होना पड़ा और वो अपने परिवार की राजनीतिक दिशा से बिलकुल अलग चली गईं। इन दिनों मेनका सत्ताधारी पार्टी भाजपा की सदस्य हैं और भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।   

सिंधिया परिवार में भाई बहन का झगड़ा 
हालाकि ये विवाद नितांत पारिवारिक था और संपत्ति और उत्तराधिकार से जुड़ा था, लेकिन सिंधिया परिवार का ये विवाद राजनीतिक दलों के सर्पोट से चलता रहा है और आज भी कायम है। सिंधिया राजवंश देश के बड़े राजसी परिवारों में से एक रहा है। जाहिर है कि उसकी संपत्ति भी उतनी ही बड़ी है। उसी पर अपना अधिकार जताने के लिए परिवार में कलह रही और जहां बहनों जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं, भारतीय जनता पार्टी का साथ लिया तो वहीं भाई माधव रॉव सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ चलना उचित समझा। माधव रॉव की तरह उनके बेटे ज्योतिरादित्य भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य और वर्तमान सांसद हैं। 
वाराणसी में लाठी चार्ज से राजधानी में उबाल

महत्वाकांक्षाओं की जंग का शिकार ठाकरे परिवार 
महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब ठाकरे और शिव सेना का नाम बहुत बड़ा है और दोनों ही स्तर पर उनका वर्चस्व हमेशा कायम रहा। बाला साहेब लंबे अर्से तक अपने परिवार को एक सूत्र में बांधे रहे। समसया तब पैदा हुई जब उनके परिवार में अतिमहत्वाकांक्षी भतीजे राज ठाकरे ने बढ़त बनानी शुरू की। राज ना सिर्फ महत्वाकांक्षी थे बल्कि बाला साहेब की तरह उग्र और आक्रामक व्यक्तित्व वाले भी थे। जाहिर है राज बाला साहेब के बेटे उद्धव पर भारी पड़ने लगे। उनकी लोकप्रियता और तेजी से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति ने उद्धव को असुरक्षित बना दिया और उन्होंने बाला साहेब से राज को पीछे रखने के लिए कहा, पर यह बात राज को हजम नहीं हुई और उन्होंने विद्रोह कर दिया। इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति में नई पार्टी और नया नेतृत्व उभरा राज ठाकरे की अलग पार्टी महाराष्ट्र नव र्निमाण सेना। 
एक हजार पर दर्ज हुआ मुकदमा, 16 गिरफ्तार

नई पार्टी की ओर शिवपाल 
ऐसा ही कुछ अब समाजवादी पार्टी में होने की संभावना दिखाई दे रही है। लोहिया को आर्दश मानते हुए जब मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था तब सोचा भी नहीं होगा एक दिन वे खुद ही इससे अलग हो जायेंगे और नयी पार्टी बनाने के लिए मजबूर होंगे। अब कुछ ऐसा हीनजारा सामने आ रहा है। जब मुलायम के भाई शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश का विरोध करके उन्हें पार्टी से ना तो निकलवा पाये नाही पार्टी पर कब्जा हासिल कर पाये। तो अब मुलायम सिंह को आगे कर के नयी पार्टी बनाने के जुगाड़ में हैं। देखना ये है कि बेटे को छोड भाई का साथ देने को तैयार मुलायम इस बार कितने कामयाब होते हैं।   
बवाल के बाद बीएचयू बंद, फिर भी सुलग रहा कैम्पस

 

गांधी परिवार में मेनका का रवैया
देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार माने जाने वाले गांधी परिवार में जबरदस्त कलह देखने को मिली जब संजय गांधी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी मेनका गांधी ने बगावत की और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चली गईं। जिसका नतीजा ये हुआ कि मेनका को गांधी परिवार से अलग होना पड़ा और वो अपने परिवार की राजनीतिक दिशा से बिलकुल अलग चली गईं। इन दिनों मेनका सत्ताधारी पार्टी भाजपा की सदस्य हैं और भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।   

भारतीय राजनीति के 4 किस्‍से जब परिवार और पार्टी में पड़ी दरार

सिंधिया परिवार में भाई बहन का झगड़ा
हालाकि ये विवाद नितांत पारिवारिक था और संपत्ति और उत्तराधिकार से जुड़ा था, लेकिन सिंधिया परिवार का ये विवाद राजनीतिक दलों के सर्पोट से चलता रहा है और आज भी कायम है। सिंधिया राजवंश देश के बड़े राजसी परिवारों में से एक रहा है। जाहिर है कि उसकी संपत्ति भी उतनी ही बड़ी है। उसी पर अपना अधिकार जताने के लिए परिवार में कलह रही और जहां बहनों जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं, भारतीय जनता पार्टी का साथ लिया तो वहीं भाई माधव राव सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ चलना उचित समझा। माधव राव की तरह उनके बेटे ज्योतिरादित्य भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य और वर्तमान सांसद हैं। 

भारतीय राजनीति के 4 किस्‍से जब परिवार और पार्टी में पड़ी दरार

वाराणसी में लाठी चार्ज से राजधानी में उबाल

महत्वाकांक्षाओं की जंग का शिकार ठाकरे परिवार 
महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब ठाकरे और शिव सेना का नाम बहुत बड़ा है और दोनों ही स्तर पर उनका वर्चस्व हमेशा कायम रहा। बाला साहेब लंबे अर्से तक अपने परिवार को एक सूत्र में बांधे रहे। समसया तब पैदा हुई जब उनके परिवार में अतिमहत्वाकांक्षी भतीजे राज ठाकरे ने बढ़त बनानी शुरू की। राज ना सिर्फ महत्वाकांक्षी थे बल्कि बाला साहेब की तरह उग्र और आक्रामक व्यक्तित्व वाले भी थे। जाहिर है राज बाला साहेब के बेटे उद्धव पर भारी पड़ने लगे। उनकी लोकप्रियता और तेजी से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति ने उद्धव को असुरक्षित बना दिया और उन्होंने बाला साहेब से राज को पीछे रखने के लिए कहा, पर यह बात राज को हजम नहीं हुई और उन्होंने विद्रोह कर दिया। इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति में नई पार्टी और नया नेतृत्व उभरा राज ठाकरे की अलग पार्टी महाराष्ट्र नव र्निमाण सेना। 

भारतीय राजनीति के 4 किस्‍से जब परिवार और पार्टी में पड़ी दरार

एक हजार पर दर्ज हुआ मुकदमा, 16 गिरफ्तार

नई पार्टी की ओर शिवपाल 
ऐसा ही कुछ अब समाजवादी पार्टी में होने की संभावना दिखाई दे रही है। लोहिया को आर्दश मानते हुए जब मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था तब सोचा भी नहीं होगा एक दिन वे खुद ही इससे अलग हो जायेंगे और नयी पार्टी बनाने के लिए मजबूर होंगे। अब कुछ ऐसा हीनजारा सामने आ रहा है। जब मुलायम के भाई शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश का विरोध करके उन्हें पार्टी से ना तो निकलवा पाये नाही पार्टी पर कब्जा हासिल कर पाये। तो अब मुलायम सिंह को आगे कर के नयी पार्टी बनाने के जुगाड़ में हैं। देखना ये है कि बेटे को छोड भाई का साथ देने को तैयार मुलायम इस बार कितने कामयाब होते हैं।  

भारतीय राजनीति के 4 किस्‍से जब परिवार और पार्टी में पड़ी दरार 

बवाल के बाद बीएचयू बंद, फिर भी सुलग रहा कैम्पस

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk