वाशिंगटन (आईएएनएस)। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर काफी चर्चा में हैं क्योंकि इस तस्वीर में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पिज्जा वितरित करते कर रहे हैं। बुश ने इस दाैरान लिखा कि 'लॉरवा डब्ल्यू बुश और मैं, हमारे सीक्रेट सर्विस और हजारों संघीय कर्मचारियों के आभारी हैं जो तनख्वाह के बिना हमारे देश के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही और हम अपने साथी नागरिकों को धन्यवाद देते हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं।' बुश का कहना है कि दोनों पक्षों के नेताओं के लिए समय आ गया है कि वे राजनीति छाेड़ इस बंद को समाप्त करें।
देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा शटडाउन
ये कर्मचारी अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चलते बिना तनख्वाह के काम कर रहे है। बुश ने कहा कि देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा बंद(शटडाउन) है। शुक्रवार को 28 दिन हो गए हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए संसद से फंड्स की मांग कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रही है। बुश ने सीक्रेट सर्विस कर्मचारियों के खाने का इंतजाम किया है। ये 6,000 सीक्रेट सर्विस कर्मचारी उन 800,000 संघीय श्रमिकों में ही हैं जिन्हें तनख्वाह नही मिल रही है।
प्रतिभाशाली भारतीयों के लिए खुलेंगे ब्रिटेन के दरवाजे : मंत्री
कनाडा में रहने का सपना हो सकता साकार, 10 लाख से अधिक अप्रवासियों को स्थायी निवासी बनाएगी सरकार
International News inextlive from World News Desk