नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को यहां आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके बेटे अभिजित ने यह जानकारी साझा की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब 84 वर्ष के थे। उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह हेल्थ बेलेटिन में कहा गया था कि वे डीप कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।


प्रणब के बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
अभिजित मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'बहुत ही दुख के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी की आरआर अस्पताल में देहांत हो गया। आरआर अस्प्ताल के डाॅक्टरों ने अथक प्रयास किया और पूरे भारत के लोगों ने उनके सेहतमंद होने की दुआ की थी। इसके लिए सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद।'
देश के 13वें राष्ट्रपति थे प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति को दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनके ब्रेन की सर्जरी करके एक क्लाॅट निकाला गया था। बाद में उन्हें फेफड़े में संक्रमण फैल गया था। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति के पद पर थे।

National News inextlive from India News Desk