इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पाकिस्तान के अखबार डाॅन के मुताबिक, कादिर के बेटे सलमान ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। पूर्व पाक गेंदबाज को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्वीट कर कादिर को श्रद्घांजलि दी। बोर्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर पीसीबी काफी हैरान है। बोर्ड कादिर के परिवार को सांत्वना देता है।'
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
63 साल के कादिर को उनकी यूनिक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वह अलग एक्शन में आकर गेंदबाजी करते थे जिसके चलते उन्हें 'डांसिंग बाॅलर' कहा जाता था। कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेले जिसमें 236 विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे में उन्होंने 104 मैच खेलकर 132 विकेट चटकाए। कादिर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1993 में श्रीलंका में खेला था।
PCB pays tribute to Abdul Qadir
More ▶️ https://t.co/YexDe2BrfN pic.twitter.com/Vouc7y1J3w— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) 6 September 2019
एक ओवर में फेंकते थे छह तरह की गेंद
अब्दुल कादिर स्पिन कला में माहिर थे। वह एक ओवर में छह तरह की गेंदें फेंकते थे। यही नहीं कादिर का कहना था वह दो तरह की गुगली भी फेंक लेते थे।
कादिर के निधन के बाद क्रिकेटर्स ने टि्वटर पर शोक व्यक्त किया
कादिर के निधन के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने भी टि्वटर पर शोक व्यक्त किया। भज्जी ने लिखा, 'अब्दुल कादिर के निधन से स्तब्ध हूं। दो साल पहले मैं उनसे मिला था, उस वक्त वह काफी एनर्जेटिक लगते थे। एक चैंपियन बाॅलर और अच्छे इंसान। आप उन्हें हमेशा याद करेंगे।'
Shocked to hear Abdul Qadir passed away.met him two years back he was full of energy as always..A champion bowler,Great human being,you will be missed forever..condolences to the family..🙏🙏 #RIPabdulqadir pic.twitter.com/HmKVoIwCBU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 6 September 2019
Sad to hear about the demise of Abdul Qadir. Was always mesmerised by his unique style of bowling and he was one of the best leg-spinners to play the game. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 6 September 2019
Legendary leg spinner Abdul Qadir sb passed away. Just got this sad news. The revival of leg spin in cricket is completely credited to him. He inspired a generation of bowlers to take up leg spin.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) 6 September 2019
Inna lillahi wa inna elaihi rajaoon.#AbdulQadir pic.twitter.com/mhBZy2yVk9
Sad news mate! Loved watching him bowl https://t.co/UoiX2yWFys
— Brett Lee (@BrettLee_58) 6 September 2019
Cricket News inextlive from Cricket News Desk