लाहौर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने गुरुवार को ट्विटर पर दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों को चुना। इसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम था। साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसमें शामिल किए गए। इनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स भी चुने गए। हालांकि हफीज ने अपने सर्वश्रेष्ठ पांच बल्लेबाजों में सिर्फ एक पाक बल्लेबाज को शामिल किया और ये नाम है सईद अनवर का। इस लिस्ट में विराट कोहली को छोड़ सभी खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं।
इस साल रिटायरमेंट लेंगे हफीज
पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज हफीज हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते नजर आए थे। हालांकि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल कोरोना के चलते रद करना पड़ा। साल की शुरुआत में हफीज ने कहा था कि वह 2020 टी-20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।
हफीज दो साल तक पाकिस्तान टेस्ट टीम से रहे दूर
38 साल के हफीज दो साल तक पाकिस्तान टेस्ट टीम से दूर रहे थे। हालांकि 2018 में उन्होंने टीम में वापसी की और वापस आते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 126 रन बना दिए। यह पारी खेलकर हफीज ने साबित कर दिया कि उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। एक वक्त ऐसा था कि जब हफीज ने क्रिकेट छोडऩे का मन बना लिया था। पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक, दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हफीज दो साल पहले ही संन्यास की घोषणा करने वाले थे मगर उनकी पत्नी नाजिया ने उन्हें रोक लिया। यही नहीं पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सलाह पर भी हफीज ने संन्यास नहीं लिया।
पत्नी ने रोक लिया था
उस वक्त हफीज ने बताया था कि, एशिया कप में जब पाकिस्तान टीम में सलेक्शन नहीं हुआ तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने संन्यास लेने के बारे में सोच लिया था कि उनकी पत्नी ने रोक लिया। इसके ठीक बाद शोएब ने उन्हें फोन करके संन्यास न लेने को कहा।' खैर हफीज का यह फैसला सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बतौर ओपनर शानदार शतक लगाया। वह आगे कहते हैं, 'इस स्थिति पर आकर ऐसा कमबैक करना वाकई सुखद है। मैं जब टीम में वापस आया तो साथी खिलाडिय़ों ने तहे-दिल से स्वागत किया, इससे मेरा कांफिडेंस और बढ़ गया।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk