नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए के सीनियर सिलेक्शन कमेटी के मौजूदा चेयरमैन अमित भंडारी पर सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। ये हमला उस वक्त हुआ जब सेंट स्टीफन मैदान पर दिल्ली की सीनियर टीम प्रैक्टिस कर रही थी। बता दें 21 फरवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी (नेशनल टी-20 टूर्नामेंट) का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भंडारी ने पहले ही खिलाड़ियों का चयन कर लिया। इस टीम में अनुज डेढ़ा को शामिल नहीं किया गया, जिसने खुन्नस में आकर अमित भंडारी पर हमला करवा दिया।

10-15 लड़कों को साथ लेकर किया हमला
खबरों की मानें तो इस हमले में अमित को काफी चोटें आईं हैं, उन्हें तुरंत संत परमानंद हाॅस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हमलावर मौके से फरार हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने खोजबीन कर पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी नूपुर प्रसाद ने कहा, 'सोमवार को दोपहर में करीब सवा एक बजे सेंट स्टीफन मैदान पर ट्राॅयल चल रहा था। तभी अनुज डेढ़ा नाम का एक खिलाड़ी वहां आया और उसने भंडारी से टीम में सिलेक्शन न होने की वजह पूछी। इतना पूछने के बाद अनुज ने भंडारी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद 10-15 बाहरी लड़के मैदान में घुस आए और उन्होंने भंडारी को जमकर पीटा। खैर इसकी शिकायत दर्ज करा ली गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया है।'


गंभीर ने की आजीवन बैन लगाने की मांग

बता दें दिल्ली के क्रिकेटर अनुज डेढ़ा को 79 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। मगर बाद में पता चला कि अनुज की उम्र 24 साल हो चुकी है। ऐसे में उनका अंडर-23 टीम में सिलेक्शन नहीं हो सका। डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा का कहना है कि, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। गंभीर ने ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि, 'मैं उस खिलाड़ी पर सभी क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध की मांग करता हूं जिसने सिलेक्शन न होने पर यह हमला किया है।'

आज ही पैदा हुआ था वो बल्लेबाज, जिसके शतक लगाने पर कभी नहीं हारा भारत

Ind vs Nz : एक रन के लिए धोनी ने ऐसा शाॅट मारा, जो 140 साल से किसी क्रिकेटर ने नहीं खेला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk