कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की मां माला अशोक अंकोला (77) का शव महाराष्ट्र के पुणे में डेक्कन जिमखाना इलाके में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला। कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालाांकि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। माला अशोक अंकोला अपनी बेटी के साथ रहती थी। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संदीप सिंह गिल ने कहा, "घटना का पता तब चला जब उसकी नौकरानी फ्लैट पर आई और जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी।" जब दरवाजा खोला गया तो महिला का गला कटा हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला ने खुद को चोटें पहुंचाई हैं। पीड़िता को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और उसकी मौत के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। गिल ने कहा कि वह किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित थी।
सलिल अंकोला क्रिकेटर से बने थे एक्टर
वहीं सलिल अंकोला की बात करें तो 1988-89 के सेशन में बॉम्बे के साथ क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाई, गुजरात के खिलाफ हैट्रिक ली और 43 रन बनाए। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ छह विकेट लेकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उनके प्रदर्शन ने उन्हें इंडियन नेशनल टीम में शामिल कर लिया, जहां उन्होंने 1989-90 में पाकिस्तान के खिलाफ दौरे के पहले मैच में छह विकेट लेकर यादगार शुरुआत की। अंकोला ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपना टेस्ट डेब्यू किया, जहां उन्होंने 128 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, बार-बार चोट लगने और लंबे समय तक गेंदबाजी करने के कारण उनका इंटरनेशनल करियर पटरी से उतर गया और कराची टेस्ट ही इस प्रारूप में उनका एकमात्र प्रदर्शन रहा। इसके अलावा अंकोला ने 1993 में भारतीय वनडे टीम में वापसी की, लेकिन अगले साल उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्हें 1996 के वर्ल्ड कप के लिए कुछ समय के लिए वापस बुलाया गया और एक सीरीज में खेलने के बाद एक बार फिर बाहर कर दिया गया। 28 साल की उम्र में सलिल अंकोला ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर एक्टिंग में अपना करियर शुरू कर दिया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk