राजकोट (पीटीआई)। Bapu Nadkarni Death दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी बापू नाडकर्णी के निधन पर शोक व्यक्त किया। 86 वर्षीय नाडकर्णी का शुक्रवार को बुढ़ापे से संबंधित बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले और सबसे कंजूस बाॅलर के नाम से जाने जाते थे। नाडकर्णी की टेस्ट में बाॅलिंग इकोनाॅमी 1.67 की रही। यानी वह प्रति ओवर सिर्फ एक रन दिया करते थे।

21 मेडेन ओवर फेंकने का रिकाॅर्ड

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रहे नाडकर्णी के नाम एक विश्व रिकाॅर्ड भी है। साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास (अब चेन्नई) में नाडकर्णी ने एक पारी में लगातार 21 ओवर मेडेन फेंके थे। उस इनिंग में नाडकर्णी ने कुल 32 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 27 ओवर मेडन रहे और मात्र पांच रन दिए। हालांकि इसमें कोई विकेट शामिल नहीं था।


सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट
नाडकर्णी के निधन की खबर सुनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "श्री बापू नाडकर्णी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। एक टेस्ट में 21 लगातार मेडेन ओवरों में गेंदबाजी करने के रिकॉर्ड के बारे में सुनकर मैं बड़ा हुआ हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना।" यही नहीं पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेाज सुनील गावस्कर के लिए, यह एक व्यक्तिगत क्षति के रूप में था क्योंकि उन्होंने 1980-81 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक सहायक प्रबंधक के रूप में निडकर्णी की सक्रिय भूमिका को याद किया। गावस्कर ने शुक्रवार को राजकोट में संवाददाताओं से बातीचीत में कहा, "वह हमारे बहुत सारे दौरों के लिए सहायक प्रबंधक के रूप में काम कर चुके थे। वह काफी प्रोत्साहित करते थे।'


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दुख व्यक्त किया
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी नादकर्णी की मौत पर दुख व्यक्त किया। जय शाह ने कहा, "बीसीसीआई को भारत के पूर्व ऑलराउंडर रमेशचंद्र गंगाराम 'बापू' नादकर्णी के निधन के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। 86 वर्षीय क्रिकेटर ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी बेटी के घर पर अंतिम सांस ली। बीसीसीआई इस दुख की घड़ी में नाडकर्णी के परिवार के साथ है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk