lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : दिल्ली के होटल हयात में मामूली विवाद में पिस्टल लहराने वाला पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय का बेटा आशीष पांडेय नेपाल में जाकर छिप गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस व एसटीएफ ने बीती पूरी रात अंबेडकरनगर, बस्ती व लखनऊ में कुल आठ संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका। एसटीएफ के साथ दिल्ली पुलिस भी बैकअप में मौजूद रही। ऐसे में पुलिस टीमों का मानना है कि आरोपी आशीष पुलिस से बचने के लिये नेपाल में जाकर छिप गया है। वहीं, खबरें यह भी आ रही हैं कि आशीष के वकीलों की टीम उसे दिल्ली स्थित कोर्ट में सरेंडर कराने की कोशिशों में जुट गई है। सभी तैयारियां पूरी होने पर उसे सीधे दिल्ली कोर्ट में प्रस्तुत किया जा सकता है। उधर, डीएम अंबेडकरनगर ने एसपी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी आशीष के नाम जारी तीनों शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड करते हुए इन्हें कैंसिल करने की नोटिस इश्यू करने का आदेश दिया है।
बॉर्डर पर मिली लास्ट लोकेशन
फरार आरोपी आशीष पांडेय की अरेस्टिंग को लेकर मचे हो-हल्ले के बीच पुलिस ने आशीष के मोबाइल की लोकेशन खंगाली। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मंगलवार को उसकी लास्ट लोकेशन अंबेडकरनगर-बस्ती बॉर्डर पर थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विचऑफ हो गया। इस जानकारी के बाद लखनऊ व अंबेडकर नगर पुलिस की टीमें बस्ती व अंबेडकरनगर में उसकी तलाश में पूरी रात खाक छानती रहीं। एसटीएफ टीम ने भी आशीष की तलाश में छापेमारी की। बताया गया कि उसके कुल आठ ठिकानों पर पुलिस टीमों ने दबिश दी लेकिन, उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
तीनों शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष पांडेय ने वर्ष 1999 में पिस्टल का लाइसेंस बनवाया था। एसपी अंबेडकरनगर ने जिलाधिकारी को शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल करने की रिपोर्ट डीएम सुरेश कुमार को भेजी है। वहीं, डीएम कुमार ने बताया कि एसपी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी आशीष पांडेय के नाम पर जारी तीनों शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों ही लाइसेंस को कैंसिल करने की नोटिस इश्यू की जा रही है। गौरतलब है कि आशीष के पास वीडियो में दिख रही पिस्टल प्रतिबंधित बोर की है। इस बोर का लाइसेंस आशीष को किन परिस्थितियों में मिला, शासन स्तर पर इसकी जांच कराने की भी चर्चा है।
रातभर चली छापेमारी
एडीजी ने बताया कि आशीष की तलाश में अंबेडकरनगर में मंगलवार देररात पुलिस टीम ने छापेमारी की। रात करीब साढ़े नौ बजे से यह छापेमारी शुरू हुई। सबसे पहले अंबेडकरनगर पुलिस ने डालडा फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया जाता है आशीष लखनऊ आने से पहले इस फैक्ट्री का संचालन करता था। गांधी नगर स्थित पूर्व सांसद राकेश पांडेय के आवास, कोटवा मिहमदपुर स्थित पैतृक आवास में भी पुलिस टीम ने छापेमारी की। लखनऊ से पहुंची टीम ने जलालपुर स्थित दो ठिकानों पर दबिश दी। देररात एसटीएफ की छह सदस्यीय टीम ने बस्ती में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पर, उसका सुराग नहीं लग सका। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि जो भी इंटेलिजेंस इनपुट मिल रहे हैं, उसके मुताबिक, आशीष नेपाल में छिपा है और फिलहाल वह अपने परिजनों से भी संपर्क में नहीं है।
सरेंडर की तैयारी में आशीष
आशीष के चाचा अंबेडकरनगर से पूर्व विधायक पवन पांडेय ने भी इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आशीष उभरते हुए व्यवसायी और टैक्सपेयी हैं। वह भगोड़ा नहीं है। जल्द ही अपने वकील से विचार-विमर्श कर अदालत में सरेंडर कर देंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि दिल्ली में वकीलों की टीम आरोपी आशीष को कोर्ट में सरेंडर कराने की तैयारी में जुट गई है। वकीलों की ओर से हरी झंडी मिलते ही आशीष सीधे नेपाल से दिल्ली पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है।
बचाव में उतरा परिवार
आरोपी आशीष के बचाव में उसका परिवार सामने आया है। उसके चाचा पूर्व विधायक पवन पांडेय ने कहा कि जिस होटल में यह घटना हुई, उसके सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे लगता हो कि आशीष ने धमकी दी। जो पिस्टल वीडियो में दिख रहा है वह उनके हाथ में है और पीछे की ओर है। साजिश के तहत उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोगों के ट््वीट व बयान पर उन्होंने बिना नाम लिए राबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। कहा, उन्हें अमेठी व रायबरेली में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं की फिक्र नहीं है। खैर, महिलाओं के लिए ङ्क्षचतित हैं, उसके लिए धन्यवाद। आशीष के दूसरे चाचा केके पांडेय उर्फ कक्कू ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। आशीष का स्वभाव ऐसा नहीं है। जरूर कुछ ऐसा हुआ होगा जिससे कि आत्मरक्षा में उसने पिस्टल लहराई। वह आपराधिक प्रवृति का नहीं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ऐसी परिस्थिति क्यों पैदा हुई।
कब कहां छापेमारी
9.30 पीएम: अंबेडकरनगर स्थित डालडा फैक्ट्री में लोकल पुलिस की छापेमारी
10.15 पीएम: अंबेडकरनगर के गांधीनगर स्थित पूर्व सांसद के आवास पर छापा
11.30 पीएम: अंबेडकरगनर के कोटवा मिहमदपुर में पैतृक आवास पर छापा
12.00 एएम: जलालपुर के दो ठिकानों में छापेमारी
1.45 एएम: एसटीएफ टीम ने बस्ती में तीन ठिकानों में छापा मारा
दिल्ली में हंगामा, लखनऊ में हड़कंप : होटल हयात में तमंचा लहराने का मामला
Crime News inextlive from Crime News Desk