रांची (पीटीआई)। पूर्व बीसीसीआई कार्यकारी सचिव के निधन होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया। हेमंत ने लिखा कि जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी आत्मा को शांति मिले और इस घड़ी में उनके परिवार को संवेदना और शक्ति मिले। बता दें कि आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र रहे अमित चौधरी ने झारखंड को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
#JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली।
पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2022
प्रशासनिक प्रबंधक भी थे
महेंद्र सिंह धोनी के बिहार से स्थानांतरित होने के बाद अमित चौधरी ने झारखंड को आधिकारिक एफसी का दर्जा दिलाया और अपने करियर के अंत तक का प्रतिनिधित्व किया। चौधरी ने रांची में बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक के निर्माण में भी प्रमुख भूमिका निभाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को औद्योगिक शहर में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया था और कुछ मौकों पर भारतीय टीम के साथ एक प्रशासनिक प्रबंधक थे।
2005 का समय था कठिन दौर
2005 का जिम्बाब्वे दौरा अमित के लिए सबसे बुरा दौर था क्योंकि इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कोच ग्रेग चैपल के बीच झगड़े की खबर आयी थी। वास्तव में उस बुरे दौरे के दौरान चैपल ने बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को ई-मेल भेजा था, जिसमें गांगुली और कई अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर करने की सिफारिश की गई थी। चौधरी का कार्यवाहक सचिव का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट के सबसे काले प्रशासनिक काल के साथ मेल खाता था जब प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रभारी थी। चौधरी को सीओए ने काम करने की अनुमति नहीं दी थी और इससे अक्सर बहुत तीखी नोकझोंक होती थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk