लड़की बनकर लिया था जन्म
हेडेन क्रॉस ने 20 साल पहले लड़की के रूप में जन्म लिया था। मर्द बनने की इच्छा के चलते वह फिलहाल मेल हार्मोंस ट्रीटमेंट ले रहा था। उसका फुल जेंडर ट्रांसमिशन प्रोसेस भी चल रहा था। लेकिन हेडेन की हमेशा से इच्छा थी कि उसका एक बच्चा भी हो। जब उसने ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस से अपना शुक्राणु भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के बारे में पूछा तो निराशा हाथ लगी। इसी बीच, हेडन को फेसबुक की मदद से स्पर्म डोनर मिला। फिर हेडेन ने जेंडर ट्रांजिशन को रोक कर पहले बच्चे को जन्म देने की ठानी। फिलहाल वह चार महीने की गर्भवती है। बता दें कि पूरी तरह लिंग परिवर्तन के बाद हेडन के स्तन और गर्भाशय नहीं रह जाएंगे। इस कारण वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाएगा।
लिंग परिवर्तन के दौरान हुआ प्रेग्नेंट
यही वजह है कि उसने पुरुष बनने की प्रक्रिया को रोककर बच्चे को जन्म देने को प्राथमिकता दी। ग्लूसेस्टर निवासी हेडन ब्रिटेन का ऐसा पहला पिता होंगा, जो किसी बच्चे को जन्म देंगा। ब्रिटेन में फुल जेंडर ट्रांजिशन में तकरीबन 29,000 पाउंड (करीब 24 लाख रुपये) का खर्च आता है। लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया लिंग परिवर्तन के दौरान तकरीबन छह ऑपरेशन होते हैं। सर्जरी के बाद भी लिंग परिवर्तन कराने वाले को जीवन भर काफी सावधानी बरतनी होती है। हार्मोन सप्लीमेंट्स लेने पड़ते हैं, ताकि शरीर में होने वाले बदलावों को बरकरार रखा जा सके।
माथे पर 'तिल' नहीं 'दिल' लेकर पैदा हुआ है यह बच्चा
दुनिया वाले जिसे सबसे काला बच्चा कह रहे थे, वो तो कुछ और निकला
Weird News inextlive from Odd News Desk