कांच से ढका होगा पूरा फोन :
फ्रांस के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है। जो भविष्य के स्मार्टफोन की डिजाइन और फीचर्स चेंज कर देगा। इस स्मार्टफोन का नाम एलो है और यह पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। जमीन पर गिरने या डिस्प्ले में खरोंच आने पर यह खुद ही सही हो जाएगा।
शीशा पिघल कर सही हो जाएगा :
चारों तरफ से खास शीशे से ढका हुआ यह फोन गिरने या अन्य वजह से अगर टूटता है तो इसके अंदर एक वाइब्रेशन पैदा होता है। यह वाइब्रेशन गरमी पैदा करता है जिससे शीशा पिघलता है और वह फोन खुद-ब-खुद जुड़ जाता है।
नहीं खराब होंगे हार्डवेयर :
बताते हैं कंपनी ने इस फोन को बनाने में किसी खास तकनीक का प्रयोग किया है। जिसकी वजह से फोन के अंदर के हार्डवेयर पार्ट्स कभी खराब ही नहीं होंगे। इस फोन का बाहरी भाग भले ही खास शीशे का हो मगर अंदर की बॉडी ठोस एल्युमिनियम से तैयार की गई है।
चेहरा देखकर हो जाएगा लॉक :
इस फोन में कंपनी ने वॉयस कंट्रोल और फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यानी इस फोन को आवाज या चेहरे की पहचान कराकर अनलॉक किया जा सकता है। अभी तक स्मार्टफोन में आइरिश और फिंगर लॉक की सुविधा मिलती आई है। लेकिन आवाज और चेहरा पहचानने से फोन लॉक होने से काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
वॉयस मैसेज में बदल जाएगा टेक्स्ट मैसेज :
भविष्य के इस फोन पर टेक्स्ट के रूप में आए मैसेज को आवाज में बदलकर सुना भी जा सकता है और बोलकर उनका जवाब भी दिया जा सकता है। इसमें वे सभी फीचर शामिल होंगे जो एक साधारण स्मार्टफोन में होते हैं।
टच स्क्रीन और बटन दबाने की जरूरत नहीं :
एलो स्मार्टफोन में बेहतरीन वॉयस टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन को न सिर्फ अनलॉक करने बल्कि कॉल करने, वॉल्यूम बढ़ाने, म्यूजिक सुनने या फिर कुछ लिखने के लिए टच स्क्रीन या कोई अन्य बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी। फोन को बोलकर कोई भी कमांड दिया जा सकता है। यह बोलते ही सारे काम खुद-ब-खुद करने लगेगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk