फोर्ड ने वापस मंगाई ईकोस्पोर्ट
अमेरिकन कार मेकर फोर्ड की भारतीय शाखा 'फोर्ड इंडिया' ने जुलाई 2013 में लांच हुई ईकोस्पोर्ट कार की 20752 यूनिट्स को तकनीकी गड़बड़ियों के चलते वापस मंगाया है. गौरतलब है कि ईकोस्पोर्ट कार की हजारों यूनिट्स को फ्यूल लाइन और एयरबैग्स से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियों के चलते रिकॉल किया गया है. ईकोस्पोर्ट कार के टॉप वेरिएंट टाईटेनियम 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की 19441 यूनिट्स में सीट बेल्ट में लगे सेंसर को ठीक करने के लिए रिकॉल किया गया है. उल्लेखनीय है कि यह सेंसर ही कार में लगे एयरबैग्स को डिप्लॉय करने का काम करता है.
फ्यूल लाइन में भी हैं दिक्कतें
इसके साथ ही इस रिकॉल में पेट्रोल वेरिएंट की 2715 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है. इन सभी यूनिट्स की फ्यूल लाइन में कोरोसन की कंपलेट्स प्राप्त हुई हैं. इसके बाद कंपनी ने इन मॉडल्स को रिकॉल किया गया. गौरतलब है कि इन मॉडल्स को जनवरी 2013 और सितंबर 2014 के बीच बनाया गया था. फोर्ड ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी कंपनी के लिए हमारे कस्टमर्स की सुरक्षा सबसे अहम है. इसको ध्यान में रखते हुए हमने फोर्ड ईकोस्पोर्ट की 20752 यूनिट्स में मौजूद दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के अनुसार कुछ कस्टमर्स ने फोर्ड के सर्विस सेंटरों में कार से रिलेटेड प्रॉब्लम्स की कंपलेंट की थी. लेकिन कंपनी ने कस्टमर कंपलेंट के बाद रिकॉल इनिशिएटिव को शुरू करने की बात कंनफर्म नही की.Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk