फ्लॉयड मेवेदर:
दुनिया के मशहूर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर दुनिया के 100 अमीर खिलाड़ियों से सबसे ऊपर हैं। वह फोर्ब्स मैगजीन की इस साल की सूची में 300 मिलियन डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं। मशहूर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर अमेरिका के एथलीट हैं और यह ये‘मनी’के नाम से फेमश हैं। लगभग 10 चैम्िपयनशिप के खिताब जीत चुके फ्लॉयड मेवेदर की सलाना कमाई लगभग 6,500। 03 करोड़ रुपये है।
मैनी पेकियाओ:
इसके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं खिलाड़ी मैनी पेकियाओ हैं। ये भी बॉक्िसंग की दुनिया का एक मशहूर नाम हैं। इनकी कुल कमाई कुल कमाई 160 मिलियन डालर रही है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो:
फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम फुटबॉल की दुनिया में एक बड़ा ब्रांड माना जाता है। इस बार इन्होंने तीसरे नंबर पायदान पर जगह बनाई है। यह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी 79.6 मिलियन डॉलर है।
लिओनल मेसी:
सूची में चौथे नंबर पर है फुटबॉल की दुनिया से ही खिलाड़ी लिओनल मेसी का नाम। अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी चार बार यूरोपियन फुटबॉलर ऑफ द ईयर रह चुके हैं। इनकी 73.8 मिलियन डॉलर है।
रोजर फेडरर:
67 मिलियन डॉलर के साथ टेनिस स्टार रोजर फेडरर सूची में पांचवे नंबर पर हैं। रोजर फेडरर को व्यापक रूप से इस युग के महानतम एकल खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। रोजर के नाम आज अनगिनत रिकॉर्ड हैं। जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनलों 2005 विंबलडन प्रतियोगिता से 2007 अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता तक तथा लगातार 19 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मुकाबलों में शामिल होना भी सम्मिलित है।लिब्रॉन जेम्स:
बॉस्केट बाल की दुनिया में अमेरिकन खिलाड़ी लिब्रॉन जेम्स का नाम काफी फेमस हैं। इस बार फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक यह दुनिया के छठवें अमीर खिलाड़ी हैं। इस समय यह क्लीवलैंड Cavaliers टीम में शामिल हैं। इनके पास 64.8 मिलियन डॉलर हैं।
केविन वेन:
केविन वेन भी अमेरिका के बॉस्केट बाल खिलाड़ी हैं। वह वर्तमान में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ओकलाहोमा सिटी थंडर की ओर से खेलते हैं। इन्होंने भी दुनिया के अमीर एथलीट्स की सूची में 54.1 मिलियन डॉलर के साथ सातवें नंबर पर जगह बनाई हैं।
फिलिप अल्फ्रेड मिकेल्स:
इस सूची में आठवें नंबर पर गोल्फर फिलिप अल्फ्रेड मिकेल्स का नाम शामिल है। यह तीन मास्टर्स खिताब, एक पीजीए चैंपियनशिप, और एक ओपन चैंपियनशिप समेत कई खिताब हासिल कर चुके हैं। इनके पास 50.8 मिलियन डॉलर है।
टाइगर वुड्स:
टाइगर वुड्स भी अमेरिका के मशहूर गोल्फ खिलाड़ी हैं। वे पूर्व में विश्व के नंबर 1 तथा दुनिया के सर्वोच्च भुगतान-शुदा पेशेवर खिलाड़ी रह चुके हैं। टाइगर वुड्स 50.6 मिलियन डॉलर के साथ दुनिया के अमीर खिलाड़ियों में नवें पायदान पर हैं।
कोबे ब्रायंट:
बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी कोबे ब्रायंट इस सूची में दसवें नंबर पर हैं। इनके पास 49.5 मिलियन डॉलर हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk