पिछले साल 102 अरबपति थे भारत में
फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार भारत में इस साल 19 नये अरबपति जुड़े हैं। पिछले साल देश में 102 अरबपति थे जो अब बढ़कर 121 हो गए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं। इसके बाद चीन में अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है। तीसरे नंबर पर भारत है।
अंबानी फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में 19वें सबसे अमीर
फोर्ब्स ने अरबपतियों की ग्लोबल लिस्ट जारी की है। इसमें भारत के मुकेश अंबानी 2.60 लाख करोड़ रुपये के साथ देश के सबसे अमीर और दुनिया में 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। साल भर पहले 2017 में वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर थे। इस बार उनकी संपत्ति में 1.09 लाख करोड़ रुपये इजाफा हुआ है और उन्होंने 13 पायदान की छलांग लगाई है।
देश में दूसरे नंबर में विप्रो के अजीम प्रेमजी
लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ते हुए सॉफ्टवेयर दिग्गज अजीम प्रेमजी देश में दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 1.22 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अजीम प्रेमजी दुनिया के अमीरों में 72वें नंबर से उछल कर 58वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति में तो इजाफा हुआ है लेकिन वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 56वें नंबर से फिसलकर 62वें पायदान पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.20 लाख करोड़ रुपये है।
सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला
जिंदल स्टील एंड पावर की सावित्री जिंदल भारत में सबसे अमीर महिला हैं। ग्लोबल लिस्ट में उनकी रैंकिंग 176वीं है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ग्लोबल लिस्ट में स्थान बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं। वहीं एचसीएल के शिव नाडर देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 98वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। पांचवें नंबर पर सन फार्मा के दिलीप सांघवी हैं। ग्लोबल लिस्ट में वे 115वें पायदान पर हैं।
Business News inextlive from Business News Desk