अपना पद छोड़ देना चाहिए
ब्राजील के फुटबाल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर ब्राजील की फुटबॉल संस्था में काफी उलट फेर हो रहा है। इस दौरान अब यहां के फीफा प्रमुख सैप ब्लेटर ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद अब फुटबाल खिलाडी रोनाल्डो ने फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-सीबीएफ के प्रमुख मार्को पोलो डेल नेरो को अपने निशाने पर ले लिया है। उन्होंने मार्को पोलो डेल नेरो का इस्तीफा मांग लिया है। उन्होंने कहा कि नेरो को बिना देर किए अपना पद छोड़ देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर मार्को पोलो डेल नेरो अपनी स्वेच्छा से इस पद को छोड़ देते हैं मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। उनका कहना है कि मार्को पोलो डेल नेरो के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारी हर किसी को है।
भ्रष्टाचार वाली बात गलत
वहीं मार्को पोलो डेल नेरो का कहना है कि उनका भ्रष्टाचार में लिप्त होने वाली बात सरासर गलत है। वह पूरी तरह से साफ हैं। हालांकि रोनाल्डो के मार्को पोलो डेल नेरो का इस्तीफा मांगने वाले मामले पर कहा जा रहा है कि सैप ब्लेटर के इस्तीफे के बाद उन्होंने यह मांग की है। सबसे खास बात तो यह है कि ब्लेटर ने भ्रष्टाचार के बढ़ते आरोपों को लेकर अपने पद से इस्तीफा देने का मन बनाया है। बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रोनाल्डो के फुटबाल की दुनिया में बदलाव की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में स्विस पुलिस ने गबन के आरोप में फुटबाल के करीब सात शीर्ष फुटबॉल अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।Hindi News from Sports News Desk