सिएटल सीहॉक्स और न्यू ओरलियांस सेंट्स के बीच हुए मैच के दौरान खेल प्रेमी ज़ोर-ज़ोर से शोर करते हुए कूद रहे थे.
पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट सिज़्मिक नेटवर्क ने इस समय मैदान पर होने वाली हलचल दर्ज की, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1 से 2 के बीच मापी गई.
सेंचुरी लिंक मैदान में आयोजित यह मैच सीहॉक्स ने 34-7 से जीता.
पहला मौका नहीं
पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट सिज़्मिक नेटवर्क के निदेशक जॉन विडाल ने सीएनएन से कहा कि उनके स्टॉफ ने पूरे मैच के दौरान पांच बार इस तरह के झटके दर्ज किए.
यह पहला मौका नहीं है जब खेल प्रेमियों के जश्न से सिएटल की धरती कांपी हो. इससे पहले साल 2011 में भूकंप को दर्ज करने वाले केंद्रों ने एक फुटबॉल मैच के दौरान इसी तरह के झटके दर्ज किए थे.
सेंचुरी लिंक मैदान का नाम सबसे ज़्यादा शोर करने के लिए बीते सितंबर में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.
International News inextlive from World News Desk