लग्जरीयस लाइफ के आदी हो चुके हैं लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री समेत और कई बड़े पदों पर आसीन रह चुके हैं। ऐसे में लग्जरीयस लाइफ का आदी होना स्वाभाविक है। हाल ही में उन्हें चारा घोटाले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। इसके चलते उन्हें बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। यहां लालू प्रसाद यादव को वीआईपी वार्ड के अपर डिवीजन में रखा गया है, जिससे कि उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।
लालू को जेल में मिलेंगी ये वीआईपी सुविधाएं
लालू प्रसाद को रहने के लिए 10×12 का कमरा दिया गया है। इस कमरे से अटैच एक टॉयलेट बना है। लालू यादव को सोने में कोई परेशानी न हो इसके लिए एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी दी गई है। शरीर को आराम पहुंचे के इसके लिए उन्हें कुर्ता-पाजामा और गर्म कपड़े दिए गए हैं। इतना ही नहीं लालू यादव के मनोरंजन का इंतजाम भी हैं। यहां पर वह बिना केबल कनेक्शन वाला एक टीवी भी देख सकेंगे।
जेल के खाने की जगह लिट्टी चोखा में दिलचस्पी
जेल में कैदी नंबर 3351 बन कर पहुंचे लालू को जेल में खाना बनाने के लिए अलग से एक किचन की भी व्यवस्था है। इतनी सारी सुविधाओं के बाद भी लालू की पहली रात काफी बेचैनी भरी रही। लालू प्रसाद यादव ने यहां जेल का खाना तो खाया लेकिन उस खाने की जगह उन्होंने लिट्टी चोखा खाने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान लालू बेहद शांत और बेचैन दिखे। ऐसे में डॉक्टरों की एक टीम ने उनका चेकअप भी किया।
Fodder Scam Verdict : चारा घोटाले में 7वीं बार जेल गए लालू, देखिए फैसला सुनकर पिता-पुत्र ने क्या किया ट्वीट
National News inextlive from India News Desk