24 घंटे बिजली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोलर ऊर्जा को नजरअंदाज न करते हुये इसके लिये भी कई योजनाओं का प्रावधान रखा है. गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुये जेटली ने सोलर ऊर्जा पर ज्याद फोकस किया है. सौर ऊर्जा के लिये उन्होंने 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इसके साथ ही सोलर सिस्टम की मशीनरी उपकरणों के उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में छूट का प्रावधान रखा है. वित्त मंत्री ने कहा उनका मेन टारगेट देश के उन क्षेत्रों पर है, जहां सूर्य की किरणें ज्यादा तेज रहती हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों पर ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट लगाने की योजना है.

PNG और PPP मॉडल को बढ़ावा

वित्त मंत्री ने थर्मल योजना पर भी फोकस किया. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक ताप विद्युत प्रौद्योगिकी की तैयारी के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. इसके साथ ही पीपीपी मॉडल के जरिये गैस पाइप लाइनों का विस्तार करने का फैसला लिया गया है. पीएनजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये जगह-जगह गैस पाइप लाइन पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. इसके साथ ही बिजली क्षेत्र में निवेश करने पर बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन कंपनियों को 10 साल तक टैक्स में छूट मिलेगी.

Business News inextlive from Business News Desk