ऐसी है जानकारी
इतने में अन्य ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Amazon India, Snapdeal और Paytm फाइलिंग के समय तक 10 से 50 मिलियन डाउनलोड्स तक पहुंच पाईं। इस बारे में मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म Paytm का कहना है कि उन्होंने अगस्त 2015 में 1 करोड़ इंस्टॉल्स का लक्ष्य छुआ था। वहीं Hike मैसेंजर इस लक्ष्य को जनवरी 2016 में छू चुकी है।
Hike ने छुआ ये आंकड़ा
इसी के साथ बताया गया है कि Hike मैसेंजर गूगल प्ले पर 50 लाख डाउनलोड्स का लक्ष्य छूने वाला दूसरा इंडियन ऐप बन गया है। Hike के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए बताया कि मील के इस पत्थर को 14 फरवरी को ही छू लिया गया था। इसके बावजूद फ्लिपकार्ट खुद के पहले होने का दावा कर रही है।
फ्लिपकार्ट की ओर से कहा गया ऐसा
उधर, फ्लिपकार्ट का कहना है कि ये आंकड़ा कस्टम बेस पर 50 लाख है, प्लेटफॉर्म पर 80,000 रजिस्टर्ड खरीददारों के साथ। इन्होंने अधिक से अधिक 70 श्रेणियों में 30 लाख उत्पादों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय बाजार में अपनी लीडरशिप को हाईलाइट किया है।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk