पानी के भीतर की आवाज का ऑडियो जारी
शोधकर्ताओं ने रहस्यमयी ध्वनि का पता लगाया है जो शायद समुद्री प्रभाव के चलते पैदा हुई हों. इस हलचल को हिंद महासागर में गत 8 मार्च को मलेशियाई विमान के सैटेलाइट ट्रांसमिशन से संपर्क टूटने के समय रिकार्ड किया गया था. विमान में पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे. उन्होंने पानी के भीतर की आवाज की एक ऑडियो जारी की है. उनका कहना है कि शायद यह लापता विमान के अंतिम क्षणों से जुड़ी हो सकती है.
ब्रिटिश महिला का दावा जलता विमान देखा
वहीं ब्रिटिश महिला 41 वर्षीय कैथरीन टी का दावा है कि शायद उन्होंने एक विमान को जलती अवस्था में देखा था. उस समय वह अपने पति के साथ कोच्ची से फूकेट जा रही थीं. उन्होंने संयुक्त एजेंसी समन्वयक केंद्र को इसकी जानकारी दी, जो विमान की खोज अभियान को संचालित कर रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी कैथरीन के दावे पर गौर कर रहे हैं.
International News inextlive from World News Desk