लंदन (रॉयटर्स)। एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। दरअसल, एक फ्लाइट के कॉकपिट कंट्रेल पैनल में पायलट ने गलती से कॉफी फैला दी, जिसकी वजह से अटलांटिक महासागर के ऊपर चल रही फ्लाइट की मजबूरन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उस फ्लाइट में कुल 326 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह Airbus फ्लाइट फ्रैंकफर्ट से मैक्सिको जा रही थी लेकिन आनन फानन में इसे आयरलैंड के शैनन में लैंडिंग कराया गया। वायु दुर्घटना जांच शाखा (AAIB) ने बताया कि फ्लाइट के कॉकपिट कंट्रोल पैनल में गरम कॉफी गिरने के बाद इलेक्ट्रिकल सामान जलने लगा और पैनल से थोड़ा धुंआ भी निकलते हुए देखा गया, जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को तुरंत डाइवर्ट कर दिया।
IRCTC Flight Package: दिसंबर के महीने में कीजिए राजस्थान की सैर
बिना ढक्कन के टेबल पर रख दिया कॉफी
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पायलट कॉफी के कप को होल्डर में रखने के बजाय बिना ढक्कन के कॉकपिट में टेबल पर रख दिया, जिसके बाद यह घटना हो गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल, AAIB ने एयरलाइन कंपनी की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह कहा है कि सभी प्रक्रियाओं को बदल दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मार्गों पर फ्लाइट्स के लिए कप लिड दी जाती है और चालक दल याद से उनका इस्तेमाल भी करते हैं।
International News inextlive from World News Desk