माली में हुआ विमान क्रेश
एक अल्जीरियन अधिकारी के अनूुसार यह फ्लाइट माली में क्रेश हो गई है. हालांकि विमान में सवार 110 यात्रियों की स्थिति के बारे में कोई सूचना नही मिली है. इस संबंध में दो फ्रांसीसी फाइटर जेट्स को इस फ्लाइट की लोकेशन का जायजा लेने भेजा गया है. गौरतलब है कि इस विमान में 50 परसेंट से ज्यादा यात्री फ्रांस से थे.
फ्लाइट ने बदला रास्ता
बूर्किना फासो के अधिकारियों ने कहा है कि विमान ने तुफान के चलते अपना रास्ता बदला था. हालांकि विमान की अंतिम लोकेशन के बारे में अभी तक कोई पता नही चल पाया है.
राडार से टूटा संपर्क और विमान गायब
अल्जीरिया की सरकारी कंपनी एयर अल्जेरी के एक विमान एएच 5017 का संपर्क राडार से टूट गया था. इस फ्लाइट ने बुर्किना फासो से अल्जीरिया के लिए उड़ान भरी थी लेकिन टेक ऑफ के 50 मिनट बाद यह हवा में कहीं लापता हो गई.
आधी रात को गायब हुई फ्लाइट
इस फ्लाइट ने बुर्किना फासो से करीब 1.55 मिनट पर अल्जीरिया के लिए उड़ान भरी थी. इसके 50 मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया. यह फ्लाइट सुबह 5.10 पर अल्जीरिया पहुंचना था. इस विमान में करीब 110 यात्री सवार हैं.
इमरजेंसी ऑपरेशंस शुरू
अल्जीरियन अधिकारियों द्वारा इस समस्या को हैंडल करने के लिए दो इमरजेंसी यूनिट्स भी बनाई गई हैं. गौरतलब है इनमें से एक यूनिट को अल्जीरिया और दूसरी यूनिट को बुर्किना फासो के उआगडूगू हवाईअड्डे में लगाया गया है.
International News inextlive from World News Desk