ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि अगले साल पेनेटा 34 साल की पूरी हो जाएंगी। अब तक के कॅरियर में ये उनके यूएस ओपन का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। फिलहाल अपनी इस जीत पर वह बहुत खुश हैं। इस जीत को लेकर पेनेटा का कहना है कि यूएस ओपन जीतना उनके लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है, लेकिन वहीं साल में 11 महीने तक लगातार प्रोफेशनल टेनिस को खेलना अब उनके लिए आसान नहीं रहा। इस बात को ध्यान में रखकर उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ रहा है।

पेनेटा को मिली 23वीं रैंकिंग
बता दें कि पेनेटा की 23वीं रैंकिंग है। उधर, दूसरी ओर पेनेटा से मिली हार के बाद विंची का ये कहना है कि वह पेनेटा लिए बहुत ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्लेयर को आप एक लंबे समय से जानते हैं, उसके खिलाफ खेलना हमेशा ही मुश्किल भरा काम साबित होता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद पेनेटा ने कमाल कर दिखाया।

ऐसा हुआ है पहली बार
वैसे देखा जाए तो यूएस ओपन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वुमन सिंगल्स के फाइनल में इटली की दो प्लेयर्स के बीच मुकाबला हुआ। इसके अलावा इस मैच में एक और बड़ी बात भी थी। वो ये थी कि मैच को देखने के लिए इटली के प्रधानमंत्री मातियो रेंजी भी वहां मौजूद थे। इस बीच वहां मौजूद और लोगों ने दोनों प्लेयर्स का जमकर उत्साहवर्धन किया।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk