अंग्रेज़ों की फ़ौज के मेजर ध्यानचंद का वक़्त हॉकी के मैदान में कम और सेना की नौकरी में ज़्यादा बीतता था. लेकिन ये उनका जादू था कि वे भारत के पहले ग्लोबल स्पोर्ट्स स्टार साबित हुए.
ध्यानचंद के जीवन से संबंधित पांच दिलचस्प जानकारियां:
1. 1936 के बर्लिन ओलिंपिक में उनका कमाल देखते हुए जर्मनी के अख़बारों में हेडलाइन छपी - हॉकी के स्टेडियम में भारत के जादूगर को देखने के लिए पहुंचे लोग. जर्मनी के तत्कालीन चांसलर हिटलर ने उन्हें जर्मनी की नागरिकता और सेना में कर्नल की पोस्ट ऑफ़र की थी, लेकिन ध्यानचंद ने इसे मुस्कुराते हुए नकार दिया था.
2. क्रिकेट के लीजेंड डॉन ब्रैडमैन और हॉकी के जादूगर ध्यानचंद एडिलेड में 1935 में एक दूसरे से मिले थे. तब भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. डॉन ब्रैडमैन ने ध्यानचंद के खेल को देखकर उनसे कहा था, "आप तो क्रिकेट के रन की भांति गोल बनाते हैं."
3. नीदरलैंड्स और जापान में ध्यानचंद की हॉकी स्टिक को तोड़कर यह जांच की गई थी कि उसमे कहीं चुंबक तो नहीं लगा है.
4. लंदन ओलिंपिक (2012) के दौरान एक मेट्रो स्टेशन का नाम ध्यानचंद के नाम पर रखा गया था. लंदन ओलिंपिक के दौरान ओलिंपिक के पूर्व और वर्तमान सितारों के सम्मान में 358 मेट्रो स्टेशन के नाम रखे गए थे. लंदन में 361 मेट्रो स्टेशन हैं.
5. भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद भारतीय हॉकी टीम एक बार पेशावर जा रही थी. लाहौर रेलवे स्टेशन पर कुछ हॉकी प्रेमियों ने ध्यानचंद को देख लिया. इसके बाद ध्यानचंद की एक झलक पाने के लिए हज़ारों की भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई. उस वक्त टीम में शामिल रहे कृष्ण कुमार कक्कड़ ने मीडिया को बताया, "स्टेशन पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि ट्रेन काफी विलंब से रवाना हुई. हम चार घंटे लेट पेशावर पहुंचे थे और वहां भी हज़ारों फैंस जमा थे."
International News inextlive from World News Desk