हरेक ने की है कुछ हट कर सजावट
क्रिसमस के लिए हर प्रसिद्ध और बड़ा होटल दुल्हन की तरह सजाया गया है और हर जगह की गयी है कुछ खास और दूसरों से हट कर सजावट। हर होटल का मैनेजमेंट इस प्रयास में था कि उनका क्रिसमस डेकोरेशन ना सिर्फ औरों से कुछ डिफरेंट हो बल्कि उसमें भव्यता और गरिमा भी नजर आये। ज्यादा तर जगहों पर एक बात साफ झलकती रही है कि जितना विशाल उतना शानदार। अब कही ये विशलता ऊंचाई में दिखी तो किसी में फैलाव में। इस मौके पर काफी खुश सान्ता क्लॉज भी नजर आ रहे थे। आखिर उनके बिना क्रिसमस सैलिब्रेशन पूरा कैसे होगा।
क्रिसमस ट्री से लेकर जिंजरब्रेड के शिप तक सब कुछ था मौजूद
अलग दिखने और करने के प्रयास में सब कुछ नया करने में लगे थे। ऐसे में कहीं दिखा करीब 22 फीट लंबा जिंजरब्रेड का बना घर जिसमें आप घूम भी सकते हैं। तो कहीं बना था 24 वैसल्स में क्रिसमस ट्री से सला रॉयल पैसेज।
तो एक होटल में खड़ा कई फुट ऊंचा रेड और गोल्डन क्रिसमस ट्री। इसी तरह एक होटल ने बना दिया जिंजरब्रेड का जहाज जिसमें लगे थे विशाल क्रिसमस ट्री।
बाकी तस्वीरों के लिए देखें ये स्लाइड शो।
ये है लॉस वेगास के होटल बालबिनो का खूबसूरत नजारा।
स्पेन के सेंट रिजिग रिसोर्ट में स्लेज सवारी की सवारी से लेकर मिलेगा हर तरह का मनोरंजन।
inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk