हर जिम्मेदारी आप पर:
अगर गुडमार्निंग से लेकर गुड नाइट की पहल आप करती हैं। हाल चाल पूछने से लेकर कहीं आने जाने का प्लान भी आप ही करती हो। आपके टोकने पर ये सब करना आपकी जिम्मेदारी बता देता हो, तो एलर्ट हो जाओ। आपके लिए बड़ा इशारा है कि आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपमें इंट्रेस्ट नहीं है। वह सिर्फ आपकी बातों का जवाब मजबूरी में देता है।
फैमिली और फ्रेंड से दूर:
अगर आपके रिश्तों को एक लंबा समय हो गया है और उसने आपको अपने खास दोस्तों से नहीं मिलवाया। इसके अलावा वह अपनी फैमिली कांटैक्ट से भी आपको दूर रखता है तो संभल जाओ। उसका इशारा साफ है कि वह आपको ज्यादा समय तक साथ नहीं रख सकता है। इसीलिए आपको सिर्फ अपने तक ही सीमित रखे हुए है।
बाहर या फिर रात मे याद:
कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका ब्वॉयफ्रेंड सिर्फ टूर आदि पर जाने पर आपको यादा करता हो। इसके अलावा वह सिर्फ आपको रात में बात करने के लिए कॉल करता हो। ऐसे में आपके टोकने पर वह काम की व्यस्तता और दूसरी जिम्मेदारियां गिनाता लगता हो। अगर ऐसा है तो आपके लिए इशारा साफ है कि आप सिर्फ टाइम पास हैं।
कई दिन बात न करता हो:
आपका ब्वॉयफ्रेंड अर्निंग करते हुए भी उपहार देने में भूलने का बहाना करता है, या फिर पैसे की तंगी बताता है। इससे साफ है कि वह आप पर अपना पैसा नहीं खर्च करना चाहता है। इसके अलावा वह आपसे पूरी लाइफ कभी अलग न होने का वादा तो करता है, लेकिन कई-कई दिन बात न करता हो। अब आप खुद समझ सकती हैं।
दूसरी गर्ल से बात करता हो:
आप ब्वॉयफ्रेंड पर पूरा भरोसा करती हैं। उसे किसी भी लड़की से बात करने से नहीं रोकती टोकती हैं, लेकिन आपका ब्वॉयफ्रेंड आपसे पहले दूसरी लड़कियों को मार्निंग विश करता है। आपसे ज्यादा वह उनके साथ वीकेंड पर जाने का मन बनाता है। फोन पर उनके हालचाल पूछता है तो यह आपके लिए खतरा है। समय रहते निर्णय लेना अच्छा है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk