जब हैरी मेट सेजल
महीने की शुरूआत ही सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल ये हो रही है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है जिसे इम्तियाज़ अली ने लिखा और डायरेक्ट किया है।फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। रब ने बना दी जोड़ी (2008) और जब तक है जान (2012) के बाद तीसरी फिल्म है जिसमें शाहरुख़ और अनुष्का एक साथ काम कर रहे हैं। फ़िल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज हो रही है।

अगस्‍त में इन 5 फिल्‍मों का रहेगा इंतजार

टॉयलेट: एक प्रेमकथा
टॉयलेट: एक प्रेम कथा का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और टायलेट के घरों में ना बने होने जैसे गंभीर मुद्दे को कॉमिक अंदाज में सामने लाती है। फिल्म की कहानी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इसमें अक्षय कुमार और भूमि पेंढेनकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
7 फ्लॉप फिल्में जो कमाई में रहीं हिट

अगस्‍त में इन 5 फिल्‍मों का रहेगा इंतजार

हसीना पारकर
इस फिल्म का पहले नाम हसीना: द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई रखा गया था जिसे बाद में बदल कर हसीना पारकर कर दिया गया। अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनी ये एक आपराधिक ऑटो बायोग्राफिकल फिल्म है निर्देशन। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहिन हसीना परकार पर आधारित है। इसमें मुख्य किरदार श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर के है। सिद्धांत जो रियल लाइफ में भी श्रद्धा के भाई हैं दाऊद का रोल कर रहे हैं। जबकि अंकुर भाटिया हसीना के पति की भूमिका निभा रहे हैं। हालाकि ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी पर अब हैरी और टॉयलेट के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही है।

अगस्‍त में इन 5 फिल्‍मों का रहेगा इंतजार

क्यों हैं शाहरुख ख़ान रोमांस के बेताज बादशाह

बरेली की बर्फी
18 अगस्त को ही कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की टीम अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म बरेली की बर्फी में नजर आयेगी। ये एक ट्रायंगल लव स्टोरी है, जिसमे कृति सेनन छोटे शहर की बेबाक बिंदास लड़की का रोल निभा रही हैं। जबकि आयुष्मान एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं और राजकुमार राइटर।

अगस्‍त में इन 5 फिल्‍मों का रहेगा इंतजार

'पोस्टर बॉयज' के ट्रेलर लॉन्च पर बोले धर्मेंद्र अपनी इस महबूबा के बगैर नहीं रह सकते

न्यूटन
राजकुमार रॉव स्टारर फिल्म न्यूटन एक ब्लैक कॉमेडी है। इसका निर्देशन अमित मसरूकर ने किया है। फिल्म का प्रीमियर 67वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फेयर इलेक्शन का प्रयास कर रहे एक सरकारी कर्मचारी के स्ट्रगल पर बेस्ड है। ये फिल्म भी 18 अगस्त को रिलीज हो रही है।

अगस्‍त में इन 5 फिल्‍मों का रहेगा इंतजार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk