मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा:
मारुति सुजुकी इस साल के अंत तक या फिर 2018 में विटारा ब्रेजा लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एसयूवी कांपैक्ट की सीरीज का ही हिस्सा है। कंपनी ने इस कार मॉडल को 2013 में हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में प्रदर्शित किया था। यह काफी हद तक मारुति की विटारा से मिलती करती है। इसके फीचर भी काफी हद तक मैच करते हैं। इस कार की कीमत 9.5 से लेकर 14 लाख तक आंकी जा रही है।

इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...

मारुति सुजुकी एस क्रॉस:
मारुति सुजुकी एस क्रॉस नेक्सा ब्रांड के तहत बेहद शानदार मानी जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह कार कार के शौकीनों को बेहद पसंद आएगी। इस कार प्रदर्शन कंपनी ने बीते साल अक्टूबर के महीने में पेरिस के एक मोटर शो में किया था। इस दौरान कंपनी ने ऐलान किया था कि मारुति सुजुकी की क्रास कार एक नई डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस है। इस कार की कीमत 8 लाख से लेकर 12 लाख तक आंकी जा रही है।

इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...

न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट:
न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार बाजार में एक नए लुक में आने वाली है। इस कार में पिछली कार की अपेक्षा काफी शानदार फीचर्स हैं। इस कार की डिजाइन काफी हद तक बैलेनो कार से मैच करती है। इस कार में  1.2-लीटर K12 पैट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। कार के डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इस कार में 5.5 लाख से लेकर 7 लाख रुपये है।

इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...

मारुति सुजुकी बैलेनो आरएस:
इस साल के बीच में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है। यह मारुति सुजुकी बैलेनो हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है। बैलेनो आरएस मॉडल की कीमत करीब 8 से 9 लाख के बीच बताई जा रही हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें कार चालकों को कई सारे नई फीचर्स मिलेगें। जिससे उसे पूरा भरोसा है कि यह कार लोगो को पसंद आएगी। यह कार देखने में काफी खूबसूरत है।

इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...

मारुति सुजुकी इग्निस:
मारुति सुजुकी ने बीते साल 2016 में सुजुकी की सब कांपैक्ट क्रासओवर इग्िनस का एक कार शो में प्रदर्शन किया था। यह कार काफी शानदार फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह कार 4 मीटर स्लाइड कारों के सेगमेंट को बदल देगी। कहा जा रहा है 1.2-लीटर पैट्रोल इंजन और 1.3-लीटर वाली इस कार का मुकाबला महिंद्रा केयूवी से होगा। इसकी कीमत 6.5 लाख से 8.5 लाख रुपये तक बताई जा रही है।

इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk