हिम्मत बढ़ाने वाली
ये वो दोस्त नहीं है जो बस ये कहती रहती है कि चिंता मत कर सब ठीक हो जायेगा। बल्कि ये वो दोस्त है जो पूरा दिन आपके साथ शॉपिंग करने के बाद भी यही कहेगी कि "यार! अभी तो हमने बस शुरू ही किया है।" जब भी आपको कोई जोखिम भरा काम करने से डर लगता है, तब वो आपको उस काम के फ़ायदे और जरूरत याद दिलाती है और जोखिम उठाने की हिम्मत देती है। जब सारी दुनिया आपके और आपके सपनों के खिलाफ हो जाती है तो आपकी यही सहेली आपका साथ देती है।
पक्की राजदार
जब आप अपनी जॉब, बॉयफ्रेंड, घर, पढ़ाई, सबसे परेशान हो जाती हैं तो अपनी सबसे अच्छी सहेली के साथ बिताई एक शाम आपकी सारी थकान और तनाव दूर कर देती है। हर बात जो आप किसी से नहीं कह सकती, आप उसे बताती हैं। पब में टकीला के शॅट्स हों या नाइट पार्टी का जुगाड़ सब कुछ इसी दोस्त के भरोसे होता है।
सच्ची और खरी बात बोलने वाली
जब भी आप प्यार में कोई बेवकूफ़ी करती हैं या करने की कोशिश करती हैं तो ये आपको आपकी बेवकूफ़ी का अहसास करवाती है, भले ही आपको बुरा क्यूं न लगे। वो आपका चेहरा देखकर ही पहचान जाती है कि आप किसी बात से परेशान हो। जब कोई बेवकूफ़ लड़का आपसे ज़बरदस्ती चिपकने की कोशिश करे तो ये दोस्त उससे दफा करके ही दम लेगी।
मौज मस्ती की शौकीन
एक दोस्त ऐसी भी होनी चाहिए जिसे सिर्फ मौज मस्ती करने का ही शौक हो। ऐसी दोस्त स्ट्रेस बस्टर होती है। मन कितना भी भरी हो इस दोस्त का साथ और उसकी हल्की फुल्की हंसी मजाक से भरी बातें एकदम से आपका बोझ हल्का कर देती हैं। जब कभी आपका दिल टूटता है इस फ्रेंड का साथ आपको दर्द का अहसास भी नहीं होने देगा।
हर एक र्फेंड डिफरेंट होना चाहिए
ये सबसे जरूरी है जैसा कि ऊपर दी गयी बातों से आपने समझा होगा कि हर मुश्किल का हल जैसे अलग होता है वैसे ही हर र्फेंड की मदद की शक्ल भी अलग होती है। तो एक ही जैसे मिजाज और शौक वाले सारे लोगों से दोस्ती करने से बेहतर है कि अलग तरह के लोगों को दोस्त बनाया जाए ताकि आपकी जिंदगी में दोस्तों के साथ्ज्ञ हर रंग खिले।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk