नैरोबी (एएफपी)। केन्या में एक छोटा विमान क्रैश हो गया है। रिफ्ट वैली क्षेत्र के पुलिस प्रमुख एडवर्ड म्वांबुरी ने बुधवार को बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे और वे सभी इस हादसे में मारे गए। उन्होंने कहा कि सेसना विमान मासाई मारा से तुर्काना झील के पास, लोदवार तक जा रहा था। इमरजेंसी सेवाओं को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। फिलहाल दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पिछले साल जून में, एक विमान एबरडेयर माउंटेन रेंज के किनारे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 10 लोग मारे गए।
ये हैं पहले की घटनाएं
2014 में जारी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्या में हर साल 130,000 प्लेन उड़ान भरते हैं और देश में कुल 35 ऑपरेटिंग एयरलाइंस कंपनी हैं। अक्टूबर 2017 में एक हेलिकॉप्टर नकरू झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, 2012 में आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉर्ज सैटोटी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी छह यात्रियों की मौत हो गई थी। हाल के वर्षों में केन्या की सबसे खराब दुर्घटना 2007 में हुई, जब केन्या एयरवेज की एक फ्लाइट एबिडजान से डौला के रास्ते नैरोबी जा रही थी और किसी चीज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 114 यात्री मारे गए।
अमेरिका में दो मंजिला ईमारत से टकराया विमान, पांच की मौत और दो घायल
जापानी तट पर फ्यूल भरते वक्त 2 अमेरिकी सैन्य विमान क्रैश, पांच मरीन लापता, तलाश में जुटे अधिकारी
International News inextlive from World News Desk