रिज्यूमे छोटा और इंट्रेस्टिंग हो
इंटरव्यू लेने वाला कोई भी व्यक्ित रिज्यूमे पढ़ने में औसतन 4-5 सेकेंड लगाता है। इसलिए अपने रिज्यूमे में उन प्वॉइंट्स को हाइलाइट करें जो आपको सबसे मजबूत पक्ष हो। मौजूदा समय में लोगों के पास समय की सबसे ज्यादा कमी है। ऐसे में छोटा और आकर्षक रेज्यूमे इंटरव्यू लेने को इरिटेट नहीं करेगा।
इंट्रोडक्शन में न हो कोई गड़बड़ी
फ्रेशर होने पर इंटरव्यू करने वाले का पहला सवाल इंट्रोडक्शन को लेकर ही होता है। अगर इंट्रो़डक्शन में आप अटके तो मतलब साफ है कि आप में कॉन्फिडेंस की कमी है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप खुद को प्रेजेंट करने की अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर लें।
कंपनी की डिटेल अपने पास रखें
जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। अक्सर देखा जाता है इंटरव्यू लेने वाले फ्रेशर से इस तरह के सवाल पूछ लेते हैं। आप जवाब देने में नाकाम रहते हैं तो माना जाएगा कि आप इस जॉब या इंटरव्यू के लिए सीरियस नहीं हैं। ऐसे में कंपनी में सीवी जमा करने से पहले ही उसकी वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां पढ़ लें।
अपनी काबिलियत की चर्चा करें
रिज्यूमे बनाते समय आप उसमें अपने अच्छे काम का जिक्र जरूर करते हैं। मसलन आपने कॉलेज टाइम किस प्रोजेक्ट पर काम किया है, इंटरव्यू के समय आपसे उसी प्रोजेक्ट से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ध्यान रहे ये सवाल काफी टेढ़े-मेढ़े भी हो सकते हैं, तो सोच-समझकर जवाब दीजिए। इससे आपकी स्किल का पता चलता है और उसी के मुताबिक आपको काम भी मिल सकता हैं।
सोशल मीडिया पर खुद की इमेज बनाएं
शार्ट लिस्ट होने के बाद अक्सर कंपनी फेसबुक समेत सभी सोशल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल सर्च करती हैं। इससे उन्हें अपकी पर्सेनैलिटी और पैशन का पता चलता है। बेहतर है कि आप जिस फील्ड में काम करने जा रहा हैं, उससे जुड़ी एक्टिविटी को अपलोड करते रहें।
नौकरी पाना है तो इंटरव्यू के लिए पहन कर जाएं इस रंग के कपड़े
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk