सीवी होना चाहिए इंप्रेसिव :
आपका सीवी पहली छवि दर्शाता है। इसीलिए हो सके तो सीवी को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाएं। सीवी में कभी भी बहुत ज्यादा डिटेल न भरें। जितना जरूरी हो उतना ही लिखें। ज्यादा लंबा सीवी काफी बोरिंग हो जाता है।
अपना गुणगान न करें :
जब भी किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं तो इंटरव्यू लेने वाले के सामने अपना गुणगान कम से कम करें। कोई भी कंपनी हो वह ऐसे कैंडीडेट को ज्यादा तवज्जो देती है जो खुद से निकलकर टीम भावना को लेकर चलता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपनी बढ़ाई ज्यादा न करें।
सवाल न पूछना :
अक्सर लोग इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछने से कतराते हैं और बाद में उन्हें इसका खामियाजा भी उठाना पड़ता है। इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछने का अवसर मिले, तो इसका फायदन उठाने से कभी न चूके। जॉब इंटरव्यू कभी भी वन-साइडेड नहीं होना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि इंटरव्यू लेने वाले का इंट्रेस्ट बना रहे, तो इसके लिए अपनी ओर से सवाल जरूर पूछें।
तैयारी पूरी न रखना :
जब भी किसी इंटरव्यू के लिए जाएं अपनी ओर से पूरी रिसर्च कर के जाएं। जॉब से जुड़ी जानकारी न होने के कारण बहुत से उम्मीदवार इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इंटरव्यू देने से पहले रिसर्च करना कभी मत भूलें। खासतौर पर जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं वहां की सारी डिटेल रख लें।
पुरानी जॉब की बुराई :
ज्यादातर लोग इंटरव्यू के दौरान अपनी पुरानी जॉब की बुराई करने की गलती कर बैठते हैं। लेकिन अगर आप अपने सेलेक्शन चांसेज बढ़ाना चाहते हैं तो कभी भी ये गलती न करें। इससे इंटरव्यू लेने वाले की नजरों में आपकी खराब छवि बनती है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk