आम:

आम में  विटामिन ए, सी, ई, के, मिनरल, कैल्शियम और मैग्निशियम पाया जाता है। जिससे त्वचा में ताजगी यौवनपन और गोरापन आता है। इसके अलावा झुर्रियां और बुढ़ापा भी जल्दी नहीं आता है। आम के सेवन से त्वचा और बाल मुलायम व चमकीले होते हैं।

अगर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो खाइए यह 5 फल रोजाना

सेब:

सेब में पेक्टिन पाई जाती है। जिससे इसे ‘स्किन टोनर’ माना जाता है। इसके अलावा सेब में एंटी ऑक्सीडेंट और फ्रूट एसिड भी होता है। जिससे आपकी त्वचा खिल उठती है। सेब के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा खिल उठती है।

अगर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो खाइए यह 5 फल रोजाना

पपीता:

पपीता में विटामिन ए, बी, सी,  मैग्निशियम से परिपूर्ण एंटी आक्सीडेंट और पपेन नाम का एनजाईम होता है। जिससे इसके हर दिन के सेवन से त्वचा की रंगत में निखार आता है। इसके अलावा पपीते को चेहरे पर लगाने से भी चमक आती है।

अगर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो खाइए यह 5 फल रोजाना

केला:

केले में पोटैशियम और विटामिन-सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह दोनों ही चीजें बालों और त्वचा के लिए बेहद जरूरी होती हैं। केले का पेस्ट फेसपैक और हेयर पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बाल चमक उठते हैं।

अगर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो खाइए यह 5 फल रोजाना

नींबू:

नीबू में विटामिन सी और मिनरल होने से इससे त्वचा गोरी होती है। इसके अलावा इसके छिलके को भी दाग धब्बों पर घिसने पर वो थोड़ा हल्के हो जाते हैं। नींबू का रस और दानेदार चीनी को हथेलियों पर घिसने से त्वचा मुलायम होती है।

अगर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो खाइए यह 5 फल रोजाना

Food News inextlive from Food Desk

Food News inextlive from Food News Desk