थम्सअप का विज्ञापन:  
1980 के दौर में Thums Up के विज्ञापन ने टीवी पर धूम मचा दी थी। इस विज्ञापन में उस दौर के तीन बड़े क्रिकेटर्स ने काम किया था। क्रिकेटर सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, रविशास्त्री ने जबर्दस्त एक्शन दिखाए थे। लोग इनके एक्शन देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते थे। आप भी एक बार देख सकते हैं यह विज्ञापन...





पामोलिव शेव क्रीम:

क्रिकेटर कपिल देव ने भी विज्ञापन की दुनिया में काम किया है। उन्होंने पहला विज्ञापन पामोलिव शेव क्रीम का किया था। इसमें वह क्रीम ढूंढते हुए शीशे में अपनी दाढ़ी देख रहे होते हैं। यह विज्ञापन भी काफी पॉपुलर हुआ। उस दौर में लोग बोलने लगे थे कि पामोलिव दा जवाब नहीं। आप भी देखें किक्रेटर कपिल देव का यह विज्ञापन...

 


बूस्ट सीक्रेट ऑफ एनर्जी:
1989 के दौर में कपिल देव और सचिन तेंदुलकर एक साथ विज्ञापन में आए। उन्होंने बूस्ट इज द सीक्रेट ऑफ माई एनर्जी का विज्ञापन किया। सचिन तेंदुलकर और कपिल देव की वजह से यह ब्रांड मार्केट में छा गया था। बच्चों से लेकर बड़ों तक में यह काफी पॉपुलर हुआ। आज भी लोग इस विज्ञापन को याद करते हैं...

 



किसान जैम:
इस विज्ञापन को राहुल द्रविड़ ने किया था। इसमें द्रविड़ को यह इतना पसंद आता है कि वह इसकी चोरी करने लगते हैं। उनकी मम्मी उन्हें पकड़ लेती हैं। इस विज्ञापन में लोगों को अपनी आदतें दिखती थी। यह विज्ञापन आज भले ही कोई और कर रहा हो लेकिन लोग आज भी सबसे पहले द्रविड़ को याद करते हैं। खुद ही देख लो...

 




पेप्सी का एड:

आज से 13 साल पहले सचिन का तेंदुलकर ने पेप्सी का विज्ञापन किया था। जिसमें वह एक शॉपिंग मॉल में पेप्सी की बॉटल के नीचे दब जाते हैं और फिर अचानक से निकल आते हैं। सचिन इस दौरान पूछते हैं कि वह कौन हैं। यह कॉमेडी भरा विज्ञापन रहा और पसंद आया था। लोगों ने तो पेप्सी की पहचान ही सचिन से शुरू कर दी थी...

 

 

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk