1. इस शख्स का नाम रामचंद्रन है और ये केरल के कन्नुर के रहने वाले हैं। रामचंद्रन अब बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहते हैं और कन्नुर अपनी मां से मिलने गए थे, जब उनकी ये तस्वीर वायरल हुई थी। वो पेनुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे, तभी किसी ने उनकी वो फोटो खींची थी।
2. पीएम मोदी के ये हमशक्ल तेलंगाना के अदीलाबाद जिले में एक ऑटो चलाते हैं। इस व्यक्ति की शक्ल असल में पीएम मोदी से बेहद मिलती है। यही वजह है कि यह अपने क्षेत्र में ये शख्स पीएम मोदी के नाम से ही फेमस भी है।
3. बिजनेसमैन विकास महंते का चेहरा भी पीएम मोदी से काफी मिलती है। इन्होंने ‘मोदी का गांव’ नाम की हिंदी फिल्म में काम भी किया है। इससे पहले महंते शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म में भी रोल कर चुके हैं और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ नाम के रियलिटी शो में भी आ चुके हैं। कई बार उनके साथ ऐसा होता है कि लोग उन्हें मोदी-मोदी कहकर बुलाने लगे।
4. उत्तरप्रदेश के अभिनंनद पाठक भी पीएम मोदी की तरह दिखते हैं। 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ये 170 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर दिल्ली गए थे और भाजपा के लिए कैंपेन किया था।
5. जगदीश राय भाटिया नाम के इस शख्स की तस्वीर भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलती है। ये जहां भी जाते हैं, लोग इन्हें देखकर इनके साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk