तुवालू

तुवालू एक छोटा सा देश है। यह देश महज 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। यहां सिर्फ 10000 लोगों की आबादी है। इस देश के पास भी अपनी खुद की कोई सेना नहीं है।

पांच देश,जहां नहीं है अपनी सेना

समोआ

समोआ देश के पास अपनी कोई सेना नही है। हालांकि न्यूजीलैंड के साथ इनकी संधि है कि जब भी इस देश को किसी खतरे के समय सेना की जरूरत होती है तो यह इसकी मदद न्यूजीलैंड करेगा।

पांच देश,जहां नहीं है अपनी सेना

अंडोरा

यूरोपीय देश अंडोरा के पास भी अपनी खुद की कोई सेना नहीं है। इसकी संधि स्पेन और फ्रांस से है। जब भी इस देश को आर्मी की जरूरत होती तो ये दोनों देश अंडोरा की मदद करेंगे।

पांच देश,जहां नहीं है अपनी सेना

कोस्टा रिका

कोस्टा रिका के पास भी सेना नहीं है।  1948 में वहां हुए राष्ट्रपति चुनावों में धांधली के बाद लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद वहां की सेना खत्म कर दी गई। वहां की स्थिति शांतिपूर्ण है।

पांच देश,जहां नहीं है अपनी सेना

वैटिकन

वैटिकन दुनिया का सबसे छोटा और सबसे कम आबादी वाला देश है। 840 लोगों की आबादी वाला वैटिकन मात्र 0.44 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यहां भी इनकी कोई आर्मी नहीं है।

पांच देश,जहां नहीं है अपनी सेना

लो आ गया ऐसा मैटेरियल, जिससे बने स्मार्टफोन बाहुबली भी नहीं तोड़ पाएगा!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk