राहत व बचाव कार्य काफी तेजी से शुरू
जबलपुर (प्रेट्र)। मध्यप्रदेश में सलहाना और पापीरिया कलान स्टेशनों के बीच कटनी-चौपन पैसेंजर ट्रेन रात करीब 10 बजे हादसे का शिकार हुई है। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि कटनी रेलवे स्टेशन से करीब 30 किलोमीटर दूर पर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के डिरेल होने की जानकारी होते है रेलवे के अफसर तुंरत मौके पर पहुंचे। इस दौरान घायलों को ट्रेन से बाहर निकाला गया और उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रेन हादसे के बारे में जांच की जा रही
घटना के थोड़ी देर बाद ही राहत व बचाव कार्य काफी तेजी से शुरू हो गया था। वहीं इस हादसे के बारे में पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर गुंजन गुप्ता का कहना है कि ट्रेन हादसे के बारे में जांच की जा रही है। इस दिशा में जांच हो रही है कि आखिर कटनी-चौपन पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से कैसे उतरे। वही शुरू में इस हादसे में करीब छह यात्रियों के चोटिल होने की जानकारी मिली थी।
कठुआ कांड: दोनों बीजेपी मंत्रियों के इस्तीफे महबूबा मुफ्ती को सौंपे जाएंगे
कठुआ कांड पर कमेंट करना बैंक कर्मचारी को पड़ा महंगा, नौकरी गई पुलिस ने दर्ज किया केस
National News inextlive from India News Desk