एंड्रॉयड पर फ़्री ऐप की जगह अगर आप ऐप ख़रीदना चाहें तो ख़याल बुरा नहीं है. आइए ऐसे सस्ते ऐप आपको बताते हैं जो आपको 100 रुपए से भी काफी कम में डाउनलोड कर सकते हैं. मज़ेदार बात ये है कि ये ऐसे ऐप हैं जो आप हर दिन इस्तेमाल करना चाहेंगे.
स्मार्टफ़ोन पर विज्ञापनों से कौन परेशान नहीं रहता है. इसके लिए कई विज्ञापन ब्लॉक करने वाले ऐप हैं पर वो सही काम नहीं करते हैं. टीटोर्रेंट विज्ञापनों को रोक कर आपके मोबाइल इंटरनेट ब्राउज़िंग को और तेज़ बनाता है.
करीब एक डॉलर यानि सत्तर रुपए से कुछ कम में ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ये पहली पसंद होगी. अगर इतने कम पैसे देकर विज्ञापनों से छुटकारा पाया जा सकता है तो कई लोग ये करने को तैयार होंगे.
गूगल के नेक्सस स्मार्टफ़ोन का फिंगरप्रिंट कैमरा आपको बहुत पसंद आया था तो इंप्रिंट फिंगर कैमरा आप भी करीब 65 रुपए में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब भी तस्वीर लेनी है तो बस फिंगरप्रिंट स्कैनर को छू दीजिए. इससे आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफ़ोन पर काम करेगा.
स्वाइप कीबोर्ड एंड्राइड के सभी बढ़िया कीबोर्ड ऐप माना जाता है. हर अक्षर पर अपनी उँगलियों को नचाने से बढ़िया है कि उन्हें आप एक के बाद एक अक्षर पर, अपनी ऊँगली उठाये बिना, पहुंचाते जाइये. टाइप करते समय कट, कॉपी या पेस्ट करने की ज़रुरत पड़ती ही है. उसके लिए इसमें आप शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं.
अगर आपको थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर कीबोर्ड के साइज को बड़ा करना है तो वो भी किया जा सकता है. करीब 65 रुपए में डाउनलोड कर आप टाइपिंग को नए अंदाज़ में कर सकते हैं.
स्मार्टफोन से इतनी तसवीरें हम लेते हैं इसलिए आफ्टरलाइट नाम एक ऐप एंड्रॉयड और आईओएस पर फोटो एडिटिंग का सबसे पसंदीदा ऐप है. इसमें आपको कई फ़िल्टर,फ्रेम और टेक्सचर मिल जाएंगे जो दुसरे फोटो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर में नहीं मिलते हैं.
कई सारे एडिटिंग के विकल्प के बाद भी जो स्क्रीन पर आपके सामने होगा वो आपके काम को काफी आसान बना देता है. विश्वास नहीं होता है तो डाउनलोड कर के अपनी तस्वीरों को एडिट कर के ख़ुद ही देख लीजिए. बस करीब सत्तर रुपये ही तो ख़र्च करने होंगे.
गूगल प्ले स्टोर पर कई नोटपैड वाले ऐप मिल जाएंगे. लेकिन नोटपैड प्लस इस्तेमाल करने वाले मानते हैं कि स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल के लिए इससे बढ़िया शायद ही कोई और ऐप होगा.
इससे आप टाइप कर सकते हैं, अगर ज़रूरत हो तो कोई ड्राइंग कर सकते हैं या फिर अपने नोट्स में कोई तस्वीर चाहें तो उसे भी लगा सकते हैं.
आप कहीं भी जा रहे हैं और अचानक कुछ दिमाग़ में आया जिसे आप लिखकर रखना चाहते हैं तो ये ऐसे समय के लिए काफी काम का ऐप है.
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk